Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित ने अचानक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सिर्फ 3 महीने के लिए था और…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब रोमित राज दर्शकों को नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने शो छोड़ दिया है. सीरियल में रोमित, रूही के पति और अरमान के भाई रोहित का रोल निभाते थे.
By Divya Keshri | March 30, 2025 1:54 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब रोहित का किरदार निभाने वाले रोमित राज नजर नहीं आएंगे. रोमित ने शो को अलविदा कह दिया और अब वह किसी नये प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. रोमित ने शो छोड़ने पर एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा कि शो में उनका किरदार तीन महीने के लिए सिर्फ था, लेकिन 9 महीने तक चला.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब नजर नहीं आएंगे रोमित राज
रोमित राज ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर उनके शो से जाने के बारे में जानकर शॉक्ड हो गए थे. रोमित ने कहा हर कोई सेट पर ये जानकर हैरान था कि रोहित का किरदार बाहर हो रहा और हर कोई उदास था. हम लोग स्ट्रांग रहने की कोशिश कर रहे थे और हम लोग अपना काम करने की कोशिश करे थे. एक्टर ने कहा मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे ये रिश्ता का हिस्सा बनने का मौका मिला. ये सिर्फ तीन महीने के लिए था, लेकिन इसे 9 महीने के लिए बढ़ा दिया गया. मुझे तीन गुना ज्यादा प्यार मिला और अच्छे सीन भी. रोहित का किरदार निभाने में काफी मजा आया.
शो का हिस्सा बनने पर रोमित राज ने जताई खुशी
रोमित राज ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर कहा कि ये शो उनके दिल के करीब रहेगा. रोमित ने कहा मैं पूरे देश और ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया से पूरी तरह अभिभूत हूं. ये शो मेरी लाइफ के लिए हमेशा स्पेशल रहेगा. मेरा करियर शुरू हुआ है और मुझे इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनने की खुशी है.