Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित के लौटते ही रूही करेगी उसे मारने की कोशिश, इस शर्त के बाद दादी सा लौटेगी पोद्दार हाउस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की वापसी हो गई है. रोहित के आते ही पोद्दार हाउस में रूही भी वापस आ जाएगी. दूसरी तरफ अरमान और अभीरा की शादी फिर से नहीं होगी.
By Divya Keshri | July 18, 2024 9:56 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फिर से चर्चा में आ गया है. वजह है रोहित की वापसी. एक तरफ अरमान और अभीरा की शादी का ट्रैक चल रहा था. सब कुछ अच्छे से हो रहा था और अरमान और अभीरा एक होने वाले थे, लेकिन दादी सा उनके बीच आ गई. दादी सा अरमान को अभीरा और उसमें से एक को चुनने के लिए कहती है. हालांकि अरमान, अभीरा को चुनता है, जिसके बाद दादी सा को हार्ट अटैक आ जाता है. अरमान और अभीरा फिर अलग हो जाते हैं.
रोहित और रूही लेंगे पोद्दार हाउस में एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा दादी सा से माफी मांगते है. दोनों कहते हैं जब तक वो उनकी शादी के लिए नहीं मानेगी, तब तक दोनों शादी नहीं करेंगे. दादी किसी भी प्वाइंट पर अभीरा को बहू मानने के लिे तैयार नहीं है और इस शादी के खिलाफ है. दादी सा पोद्दार हाउस लौटती है और अभीरा फिर से आउटहाउस में रहने चली जाती है. शो में रोहित की वापसी होती है और वो रूही को घर ले आता है. रोहित के आते ही शो में नया ट्विस्ट आएगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित पोद्दार हाउस लौट आता है और वो अभीरा को आउटहाउस से बाहर निकालने की कोशिश करेगा. रोहित किसी भी कीमत पर अभीरा को पोद्दार हाउस लेकर आएगा. रोहित के दिल में अभी भी रूही ही है और वो उसे पता है कि रूही, अरमान से प्यार करती है. वहीं, रूही कार चलाते समय एक एक्सीडेंट देखती है और कार के अंदर एक आदमी और रोहित को देख शॉक्ड हो जाती है. वो फिर जोर से चिखती है. क्या हुआ ऐसा जो रूही जोर से चिखती है. क्या रूही, अरमान को पाने के लिए रोहित को मारने का प्लान करती है. सबकुछ आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा.