Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने अपकमिंग ट्विस्ट से हटाया पर्दा, अभीरा बोलीं- रोहित और शिवानी के जाने का…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने बात की. समृद्धि ने कहा, अरमान ने अपना पहला बेबी खो दिया और उसे अपने बच्चे को दफनाना पड़ा. उसके लिए ये एक बड़ा ट्रामा है. इसके अलावा आगे क्या होगा, इसका भी खुलासा हुआ है.
By Divya Keshri | May 6, 2025 10:06 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, गर्विता सिधवानी और रोहित पुरोहित नजर आते हैं. शो में एक बड़ा ट्विस्ट मेकर्स लेकर आए, जिसमें रोहित की मौत हो गई. रूही ने अभीरा और अरमान के बच्चे के लिए सरोगेसी मदर बनने का फैसला किया. अरमान और अभीरा बच्चे का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रूही की फीलिंग्स अरमान के लिए बदल गए, लेकिन जल्द ही उसे ये अहसास हो गया कि वह गलत कर रही. दूसरी तरफ अरमान और कृष के बीच नयी परेशानियां आ गई. अभीर, चारु और कियारा की लाइफ में भी काफी उथल-पुथल देखने मिला. अब रोहित ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा हटाया है.
समृद्धि शुक्ला ने शो के स्टोरी लाइन को लेकर कहा- अरमान ने अपना पहला…
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान रूही को लेकर कुछ ज्यादा ही सुरक्षात्मक हो गया है. रूही को वह अपने मन से कुछ भी नहीं करने दे रहा. दूसरी तरफ अभीरा को वह गैर-जिम्मेदार कहता है. बॉलीवुड स्पाई से बात करते हुए रोहित पुरोहित ने स्टोरीलाइन के बारे में बात करते हुए कहा, अरमान ने अपना पहला बेबी खो दिया और उसे अपने बच्चे को दफनाना पड़ा. उसके लिए ये एक बड़ा ट्रामा है. समृद्धि शुक्ला ने बताया अभीरा भी इससे गुजरी हां और अरमान ने अपने न्यूबॉर्न बेबी का अंतिम संस्कार किया है. तो उसके लिए बहुत ज्यादा पेनफुल है. अरमान को अपने परिवार से बुरा व्यवहार झेलना पड़ रहा है और रोहित और शिवानी के जाने का उसपर असर पड़ रहा है.
अपकमिंग ट्विस्ट से हटा पर्दा
समृद्धि शुक्ला ने आगे बताया कि अरमान थोड़ा टॉक्सिक हो गया है और ये बहुत ज्यादा हो गया है. रोहित पुरोहित ने आगे बताया, अरमान ने अपने परिवार के लिए बहुत कुछ किया है और वह इस बात से दुखी है कि उसका परिवार उसे अच्छे से ट्रीट नहीं कर रही है. अरमान अब सिर्फ अपने बच्चे और अभीरा पर फोकस करना चाहता है. गौरतलब है कि रोहित और रूही ने मिलकर फैसला लिया था कि वह अभीरा और अरमान की मदद करेंगे. इस वजह से रूही ने सरोगेसी के लिए हां कहा था. अब रोहित के जाने के बाद रूही होने वाले बच्चे का बहुत ख्याल रख रही है.