Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो से कटेगा इस शख्स का पत्ता, अब नहीं आएगा नजर, शिवानी को देखकर कैसा होगा विद्या का रिएक्शन?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में अरमान को अभीरा और शिवानी के साथ देखकर कावेरी डर जाती है. उसे डर है कि कहीं शिवानी सबके सामने पुराना राज ना खोल दें.

By Divya Keshri | February 25, 2025 1:12 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूप कहता है कि उसे विश्वास है कि अरमान, शिवानी और अभीरा दोनों का अच्छे से ख्याल रख सकता है. रूप कहता है कि उसे एक कानूनी मामले को संभालने के लिए दिल्ली जाना होगा. शिवानी ये जानकर काफी इमोशनल हो जाती है. वह उससे पूछती है कि क्या वह उससे मिले बिना ही जाने का सोच रहा था. शिवानी उससे पूछती है कि क्या उसे लगता है कि अरमान के आने के बाद वह उसे भूल जाएगी. शिवानी फिर कहती है कि उसके दिल में उसके दोनों बेटों के लिए जगह है. वह रूप की तारीफ करती है.

क्या रूप का शो से कटेगा पत्ता?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि जाने से पहले रूप, अरमान से वादा लेता है कि वह शिवानी और अभीरा की देखभाल करेगा. अरमान उसे भरोसा दिलाता है कि वह ये वादा कभी नहीं टूटने देगा. शिवानी को वह अपने घर ले जाने का फैसला करता है. शिवानी कहती है कि कावेरी उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. अरमान और अभीरा कहते हैं कि जब तक वह उसके साथ है, वह उसे उसका सही जगह दिला कर रहेंगे. पोद्दार हाउस में अरमान को अभीरा और शिवानी के साथ देखकर कावेरी डर जाती है. उसे डर है कि कहीं शिवानी सबके सामने पुराना राज ना खोल दें.

विद्या हो जाएगी बेहोश

कावेरी एक बुरा सपना देखती है कि कावेरी ने सबको बता दिया कि कैसे कावेरी ने जानबूझकर उसे अरमान और माधव से दूर रखा. घबरा कर शिवानी जाग जाती है और उसकी नींद खुल जाती है. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में शिवानी को देखकर माधव हैरान हो जाता है. अभीरा उसे बताती है कि वह रूप के साथ रह रही थी. अरमान, माधव से शिवानी के साथ उसकी आखिरी मुलाकात के बारे में पूछता है. माधव बताता है कि उसे पता चला था कि शिवानी की एक एक्सीटेंड में मौत हो गई और सबने इसको सच मान लिया. विद्या ये सब बर्दाशत नहीं कर पाती और बेहोश हो जाती है. अरमान और माधव उसे संभालने के लिए जाते हैं.

Prabhat Khabar Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version