Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित की परछाई के पीछे भागेगी रूही, चट्टान से गिरने से बचाएगा ये शख्स

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही को रोहित का सपना आता है और वह बैचैन हो जाती है. वह नींद में होती है और अरमान का हाथ रोहित का हाथ समझकर पकड़ लेती है.

By Divya Keshri | March 30, 2025 10:02 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों को इमोशनल कर देगा. रूही की जिंदगी में काफी मुश्किलों के बाद खुशियां आई थी, लेकिन अब उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई. रोहित की मौत हो जाएगी और इस दुख से रूही निकल नहीं पाएगी. वह रोहित के कुर्ते का पीछा करते-करते चट्टान के किनारे की ओर पहुंच जाती है. उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि वह चट्टान के किनारे खड़ी है. वह जैसे ही गिरने वाली होती है, अरमान उसे बचा लेता है. वह उसे एक सेफ प्लेस लेकर जाता है.

रूही को आएगा एक भयानक सपना

रूही, रोहित की मौत को स्वीकार नहीं कर पाती और टूट जाती है. अभीरा उसे संभालती है और उसे दक्ष की याद दिलाती है. अभीरा उसे याद दिलाती है कि उसे दक्ष के लिए मजबूत बनना होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही को बुखार होता है और अभीरा और अरमान उसका ख्याल रखते हैं. सोते समय रूही को रोहित के बारे में एक भयानक सपना आता है. उसे लगता है कि रोहित अभी भी उसके साथ है. वह परेशान होकर जाग जाती है और अरमान का हाथ पकड़ लेती है. उसे लगता है कि वह रोहित है.

अभीरा और अरमान देंगे रूही का साथ

सीरियल में दिखाया जाएगा कि जब रूही, अरमान का हाथ पकड़ती है तो अभीरा उसे देखती है. हालांकि वह समझती है कि रूही किस दर्द से गुजर रही है. रूही कै जैसे अहसास होता है कि वह रोहित नहीं अरमान है, रूही उसका हाथ छोड़ देती है और वह रोने लगती है. अभीरा उसे समझाती है कि वह अकेली नहीं है और उसे सपोर्ट देती है. ये एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है.

यह भी पढ़ें-  Sikandar Review: सलमान खान को स्क्रीन पर देख सिनेमाघर में झूमने लगे दर्शक, इस सीन को बार-बार फैंस कर रहे शेयर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version