Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित नहीं ये शख्स आएगा रूही के सपने में, जिसे देख जाएगी घबरा, अरमान को छोड़ देगी अभीरा ?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही को एस ऐसे शख्स का सपना आएगा, जिसे देखकर वह थोड़ी सी घबरा जाती है. उसे समझ नहीं आता कि उसने ऐसा सपना क्यों देखा. दूसरी तरफ शो का आने वाला एपिसोड दर्शकों के होश उड़ा सकता है.
By Divya Keshri | April 12, 2025 10:57 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हालिया एपिसोड काफी इमोशनल था. शिवानी और रोहित की मौत से पोद्दार परिवार काफी दुखी है. एक साथ ही परिवार ने दो शख्स को खो दिया. गणगौर उत्सव में एक विस्फोट हुआ, जिसमें दोनों की जान गई. हालांकि इसमें अरमान भी गहरे रूप से जख्मी हो गया था, लेकिन उसकी जान बच गई. रूही अपने पति को खोकर पूरी तरह से टूट गई है. इसके साथ ही वह मां भी बनने वाली है. आपने वाला एपिसोड काफी शॉकिंग होने वाला है.
अरमान को सपने में देखती है रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही एक ऐसा सपना देखती है जिसमें अरमान होता है. ये सपना काफी रियल सा लगता है. सपने में रूही देखती है कि अरमान उसके बगल में खड़ा है और उसका हाथ पकड़े हुए है. वह उसका हमेशा साथ देने की बात कहता है. उसकी बातें सुनकर रूही खुद को काफी सेफ फील करती है. तभी उसकी नींद खुल जाती है और वह जाग जाती है. रूही अपने सपने में अभीरा के पति अरमान को देखकर काफी हैरान हो जाती है. उसे अपराधबोध होता है.
अरमान को छोड़ देगी अभीरा?
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही की देखभाल का जिम्मा अरमान पूरी तरह से ले लेता है. अरमान रूही और दक्ष को लेकर कुछ ज्यादा ही सुरक्षात्मक हो जाएगा. इस बीच वह अभीरा को इग्नोर करने लगेगा और रूही के करीब आ जाएगा. सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि रूही को अरमान का साथ पसंद आने लगेगा. वह उसके प्यार में फिर से पड़ जाएगी. दक्ष भी बोलना शुरू कर देगा और वह रूही को मां और अरमान को पापा कहेगा. ये सुनकर हर कोई काफी हैरान हो जाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म के बाद अभीरा, अरमान को छोड़ देगी. हालांकि इसे लेकर मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है.