Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही देगी बेबी गर्ल को जन्म, बच्चे के आते ही अभीरा के साथ ऐसा बर्ताव करने लगेगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा की जिंदगी में नयी खुशियां आने वाली है. अभीरा मां बनने वाली है. रूही बेबी गर्ल को जन्म देगी.

By Divya Keshri | May 2, 2025 2:05 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि रूही को अपनी गलती का अहसास हो जाता है. रूही, अभीरा और अरमान के रिश्ते के बीच नहीं आने का फैसला करती है. दूसरी तरफ अरमान और अभीरा के रिश्ते में चारु, अभीर और कियारा की वह से तनाव बढ़ता जा रहा है. अरमान को लगता है कि अभीरा एक जिम्मेदार मां नहीं बन सकती. दक्ष के साथ जो हुआ उसके बाद से अरमान, अभीरा पर काफी नाराज रहता है. अरमान कहता है कि वह अपने होने वाले बच्चे को छोड़कर हर किसी को प्राथमिकता दे रही है.

रूही देगी बेबी गर्ल को जन्म

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में दिखाया गया कि रूही एक बेबी गर्ल को जन्म देती है. वह उस बेबी गर्ल को अरमान और अभीरा को सौंप देती है. अभीरा उस बेबी को अपनी बाहों में लेने वाली होती है, तभी अरमान उसे ले लेता है. वह उसे अपनी बेटी कहता है. अभीरा ये सब देखती है और उसे काफी दुख होता है. वह फिर उसे प्यार से अपनी बेटी कहती है. दूसरे सीन में अभीरा बच्चे को दूध पिलाने की तैयारी करती है. वह अपने हाथ पर चेक करती है कि कहीं दूध ज्यादा गर्म तो नहीं है. वह जैसे ही बच्चे को दूध पिलाने जाती है, तभी अरमान आ जाता है.

अभीरा से बेबी को दूर करेगा अरमान

अरमान एक बार फिर से दूध का तापमान चेक करता है और अभीरा से बोतल छीन लेता है. वह उससे पूछता है कि उसने सब कुछ चेक तो कर लिया है ना. अभीरा जवाब देती उससे पहले ही वह बच्चे को अपने गोद में उठा लेता है. वह उसे खुद संभालता है और अभीरा से कुछ नहीं कहता है. अभीरा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता. अभीरा उसे याद दिलाने की कोशिश करती है कि वह भी उस बच्ची की मां है, लेकिन वह उसे अपने साथ ले जाता है. अभीरा ये सब देखककर काफी इमोशनल हो जाती है.

यहां पढ़ें- Ajay Devgn Rejected Films: अजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, दूसरे एक्टर्स की खुल गई किस्मत, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version