Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही फिर देगी अभीरा को धोखा, बच्चा देने से करेगी मना, अरमान को सता रहा ये चिंता

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि रूही के सेरोगेट मदर बनने पर अरमान काफी चिंतित है. उसे यह डर सता रहा है कि क्या रूही अभीरा के बच्चे से जुड़ जाएगी और बाद में बेबी देने से इनकार कर देगी.

By Ashish Lata | March 21, 2025 12:26 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में पांच महीने का लीप लिया है, जिसके बाद कहानी अभीरा और अरमान के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों आईवीएफ ट्राई करते हैं, लेकिन वह फेल हो जाता है. जिसके बाद डॉक्टर उन्हें सरोगेसी का सुझाव देते हैं. इधर रूही उनकी सरोगेट बनने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि अरमान को डर है कि वह बच्चे से इमोशनल रूप से जुड़ जाएगी, तो आने वाले दिनों में फिर से परेशानी हो सकती है.

अरमान को सता रहा है यह डर

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में, रूही आखिरकार अभीरा और अरमान के बच्चे के लिए सरोगेट बनने की इच्छा जताती, जिससे दोनों हैरान रह जाते हैं. अभीरा को आशा की एक किरण दिखाई देती है, लेकिन अरमान इसके खिलाफ है. हालांकि इस बार रूही निस्वार्थ भाव से यह करना चाहती है, वह कहती है कि जब वह कोमा में थी, तो अरमान और अभीरा ने दक्ष का काफी अच्छे से ख्याल रखा था, उसे मां की कमी नहीं होने दी थी.

रोहित साइन करवाएगा कॉन्ट्रैक्ट

बाद में सेरोगेसी प्रोसेस आगे बढ़ाने के लिए रोहित एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर आता है. जिसके बाद अरमान पूछता है कि जब सब ठीक चल रहा है, तो उनके रिश्ते पर फिर से शर्तें क्यों रखी जा रही हैं. रोहित कहता है कि कॉन्ट्रैक्ट शर्तों के बारे में नहीं है, बल्कि स्पष्टता प्रदान करने के बारे में है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि फ्यूचर में किसी को कोई दिक्कत न हो. यह उन्हें आश्वस्त करता है कि बच्चा हर तरह से उनका होगा और सरोगेसी की सच्चाई बताने का फैसला पूरी तरह से उन पर निर्भर करेगा.

रूही अरमान से कहती है यह बात

वहीं अरमान प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में रूही को बताता है. वह सवाल करता हैं कि क्या वह उनके लिए दर्द और परेशानी सहने के लिए तैयार है. रूही जोर देकर कहती है कि वह यह करना चाहती है. वह बताती है कि चूंकि दक्ष अभी भी छोटा है, इसलिए उसे उसकी पढ़ाई या स्कूल के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. अरमान अभी भी कंफ्यूज है, लेकिन अभीरा उसे समझाती है और कहती है कि कॉन्ट्रैक्ट के बाद कोई दिक्कत नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor First Wife: आलिया भट्ट नहीं बल्कि ये हसीना है रणबीर कपूर की पहली पत्नी, एक्टर बोले- उनसे मिलना…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version