Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा-अंशुमन की शादी पर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी, समृद्धि शुक्ला ने कहा- दादी सा की सोच…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन की दोस्ती गहरी होती जा रही है. दादी सा चाहती है कि दोनों की शादी हो जाए. हालांकि विद्या उसके फैसले से सहमत नहीं रखती. अब समृद्धि शुक्ला ने इसे लेकर बात की.

By Divya Keshri | June 10, 2025 9:00 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अंशुमन और गीतांजलि की एंट्री हुई है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि गीतांजलि, अरमान को पसंद करती है. मायरा चाहती है कि गीतांजलि उसके पिता को प्रपोज करें. हालांकि मायरा को ये नहीं पता कि उसकी मां अभीरा है. वह बार-बार अरमान से इस बारे में पूछती है, लेकिन वह उसे कुछ भी नहीं बताता. दूसरी तरफ अंशुमन, अभीरा को पसंद करने लगा है. अंशुमन ने कावेरी और विद्या के बिजनेस में पैसे लगाए है. कावरे चाहती है कि अंशुमन, अभीरा से शादी कर लें. अब इस बारे में समृद्धि शुक्ला ने बात की.

अभीरा ने अभिरा-अंशुमान की शादी को लेकर बात की

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला ने बॉलीवुड स्पाई से बातचीत में कहा कि दादी सा की सोच गलत नहीं है. उनकी बहुत प्रगतिशील सोच है. मैं उनके घर की बहू हूं और सात साल से उनका पोता लौटा नहीं है. बोलते हैं कि लड़की जवान है तो वह अपनी जवानी क्यों बर्बाद करें. ये तो वक्त है जहां एक पार्टनर चाहिए होता है. वह अच्छा पार्टनर डिर्जव करती है, अच्छी लड़की है. तो उनको लगता है अंशुमन अच्छा लड़का है तो क्यों नहीं. तो दादी सा के विचार गलत नहीं है.

अभीरा को देखकर इस पल में खो जाएगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, अभीरा से पूछता है कि क्या उसने उसे अपने दोस्त के तौर पर स्वीकार कर लिया है. दोनों अपनी दोस्ती की शुरुआत करते हैं. उनके बीच में हंसी-मजाक होता है. अभीरा जाने लगती है तो अंशुमन कहता है कि वह उसके नाम के पीछे जी ना लगाए. जिसके बाद अभीरा और वह फैसला करते हैं कि दोनों एक-दूसरे को नाम से बुलाएंगे. अरमान गोला खरीदता रहता है और तभी वहां पर अभीरा आ जाती है. वह चार गोला खरीदती है और उसकी आवाज सुनकर अरमान उसे बस देखता रहता है. वह उसे देखकर उस पल में खो जाता है.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version