Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: राजन शाही के डायरेक्टर कट की ओर से निर्मित लोकप्रिय स्टार प्लस टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है. शो में 7 साल बाद जब अभीरा और अरमान मिलते हैं, तो उनके बीच काफी गलतफहमी देखने को मिलती है. जहां अरमान ने बेटी मायरा के खातिर गीतांजलि से सगाई कर ली है. वहीं अभीरा अंशुमान से शादी करने की तैयारी कर रही है.
अरमान को थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेगा अंशुमन
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में, अभीरा और अंशुमान की शादी का जश्न मनाया जाएगा, जिसमें पोद्दार परिवार और अंशुमान का परिवार दोनों शामिल होंगे. अरमान फिलहाल अभीरा को किसी और का होता हुआ देख टूट चुका है. हालांकि वह किसी वजह से अभीरा का हाथ पकड़कर उससे बात करने की कोशिश करेगा. अंशुमन, अरमान की यह हरकत देख लेगा और उसे थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेगा, लेकिन अभीरा बीच में आ जाएगी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी 2 नई एंट्री
यही नहीं मायरा, अभीरा के पहले पति के बारे में गपशप सुन लेगी. उत्सुक होकर, वह जांच करने का फैसला करेगी. हालांकि उसे यह नहीं पता चलेगा कि वह एक ऐसे राज को उजागर करने की कोशिश कर रही है, जिसे अरमान ने सालों से छिपाकर रखा है. बाद में, मायरा गलती से अरमान पर जूस गिरा देगी. माफी मांगते हुए, वह अभीरा के पहले पति का पता लगाने की अपनी कोशिश का जिक्र करेगी. अरमान उसकी बातों से टूट जाएगा और खुद को दोषी मानेगा कि उसने दोनों से सच्चाई छिपाकर रखी है. टेली रिपोर्ट की मानें तो आने वाले एपिसोड सस्पेंस से भरपूर होने वाले हैं, क्योंकि शो में जल्द ही मनीष और अभीर की एंट्री होने वाली है. उनके आने से कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा.
यह भी पढ़ें- कौन है Alia Bhatt की एक्स पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी? जिन्हें 76 लाख चुराने के आरोप में किया गया गिरफ्तार