Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा या रूही, किसके बच्चे को डॉक्टर ने बचाया, रोहित की पत्नी करेगी अपनी जान लेने की कोशिश
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और रूही दोनों अस्पताल में होती है. डॉक्टर बताते हैं दोनों में से किसी एक के ही बच्चे को बचाया जा सकता है. अब ये अभीरा या रूही में से किसका बच्चा होगा, इसपर सस्पेंस बना हुआ है.
By Divya Keshri | November 8, 2024 10:33 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से लीप आ गया है. लीप के बाद अभीरा और रूही अपनी गर्भावस्था के अंतिम चरण में है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा को लेबर पेन होता है और वह डॉक्टर को अपने बच्चे को बचाने के लिए कहती है. डॉक्टर उसे दिलाता देते हैं कि वह मां और बच्चे दोनों को बचाने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ रूही भी अस्पताल में होती है और उसे भी लेबर पेन होता है. डॉक्टर कहते है कि रूही की हालत काफी गंभीर है.
अभीरा या रूही, किसके बच्चे को डॉक्टर ने बचाया
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि नर्स पोद्दार परिवार को बताती है कि सिर्फ एक ही बच्चे को बचाया जा सका है. अरमान और रोहित घबरा जाते हैं. रोहित नर्स से अपने बच्चे को लेकर पूछता है. नर्स बताती है कि सिर्फ एक ही बच्चा बच पाया है. परिवार वाले सदमे में आ जाते हैं और उनके चेहरे पर दुख झलकने लगता है. डॉक्टर बच्चे को लेकर बाहर आते हैं. ऐसे में सवाल आता है कि किसका बच्चा बच गया है. क्या रूही के बच्चे को कुछ नहीं हुआ. क्या अभीरा के बच्चे को डॉक्टर ने बचा लिया.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर बताया गया कि एक्सीडेंट की वजह से रूही को अपना बच्चा खोना पड़ता है. ये खबर जानकर पोद्दार परिवार के होश उड़ जाते है. विद्या ये जानकर घबरा जाती है और अस्पताल जाती है. रूही दुख और अपराधबोध से भर जाती है. अपने बच्चे को खोने के बाद रूही अपनी जान लेने की कोशिश करती है. हालांकि ऐसा कुछ होता है या नहीं ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा.