रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु और पूरी फैमिली अभीर को खुश करने में लगे हुए है. अभीर जो हुआ, उसे लेकर काफी परेशान है और वापस अपनी पुरानी जिंदगी में जाना चाहता है. अपने पिता अभिनव को खोने के दुख से वो बाहर नहीं निकल रहा. अक्षरा उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने का फैसला करती है. अक्षरा पूरे परिवार को अभीर की खातिर खुश रहने के लिए कहती है. दादी का मानना है कि समय के साथी अभीर का दुख कम हो जाएगा. लेकिन अक्षु का कहना है कि उसके दबे हुए दर्द को देखते हुए पेशेवर मदद आवश्यक है. अब देखना है कि वो इस सबसे कैसे बाहर आ पाएगा. मंजरी भी अक्षरा और अभीर के कसौली जाने को लेकर चिंतित है. मगर इस बार वो उन्हें नहीं रोकने का फैसला करती है.
अभीर को खुश करने की कोशिश करेगी अक्षरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अपनी नौकरी शुरू करने और अभिनव के सपने को पूरा करने का फैसला करती है. लेकिन अभीर को अभी उसकी जरूरत है. अक्षरा अपने बेटे के लिए एक फुटबॉल मैच की व्यवस्था करती है. उसे लगता है कि कही इससे अभीर चियर अप हो जाए और सबकुछ भूलकर मैच एजॉय करें. दूसरी तरफ अभिमन्यु के साथ अक्षरा को देखकर मंजरी काफी गुस्सा हो जाती है. उसे लगता है कि अक्षरा काफी खुश है क्योंकि उसे अपने पहले प्यार के पास रहने का मौका मिल गया है. अब देखना है कि क्या मुस्कान एक मां के दिल का हाल समझ पाती है.
Also Read: Kavya: गांव की छोरी ‘इमली’ बनी अब IAS, काव्या शो के लिए एक्ट्रेस ले रही मोटी रकम, जानकर हो जाएंगे हैरान
अक्षरा को मिला एक पेपर
अक्षरा को एक पेपर मिलता है, जिसपर एक बाली का डिजाइन बना हुआ होता है, जो अभिनव ने अपनी सालगिरह पर बनाया था. वो ये देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है. दूसरी तरफ अभिमन्यु, अभीर का ध्यान दूसरी ओर आकर्षित करता है ताकि वो ग्लास में रखा अपना दूध पी पाए. इस मुश्किल वक्त में अक्षरा, अभिमन्यु को उनकी मदद करने के लिए आभार व्यक्त करती है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.
अक्षरा की मांग भर देगा अभिमन्यु
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आने वाला एपिसोड खूब सारे ट्विस्ट औऱ टर्न से भरा हुआ है. अभिनव की मौत के बाद से ट्रैक काफी इमोशनल हो गया है. अक्षरा को इतना कष्ट सहता देख अभिमन्यु खुद को असहाय महसूस करेगा. वो अक्षरा को इतने दर्द में नहीं देख पाएगा क्योंकि उसके दिल में अभी भी उसके लिए प्यार है. आने वाले एपिसोड में अक्षरा इमोशनली काफी टूट जाएगी और अभिमन्यु ऐसा कुछ करेगा, जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं होगी. अभिमन्यु पूरे परिवार के सामने अक्षरा की मांग में सिंदूर भर देगा.