Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस एक गलती की वजह से अभीरा से नाता तोड़ देगा अरमान, नहीं जान पाएगा प्रेग्नेंसी के बारे में
ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट एपिसोड काफी जबरदस्त और मजेदार होने वाला है. रोहित का गुस्सा रूही पर फूटता है और वो उसे खूब बुरा-भला कहता है. रोहित उसे माफ करने से मना कर देता है.
By Divya Keshri | August 1, 2024 10:04 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट आएगा, जो कहानी में नया मोड लाएगा. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि रोहित की वजह से रूही पोद्दार हाउस में आई है. अब रोहित जब ठीक हो गया है तो वह वापस गोयनका हाउस जाना चाहती है. वहीं, वो रोहित से तलाक लेने का फैसला करती है. अभीरा, रूही की मदद कर रही है ताकि वो रोहित से तलाक ले सकें. ये बात अरमान को पसंद नहीं आ रहा. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित, रूही पर बुरी तरह से गुस्सा करता है.
रूही पर गुस्सा करेगा रोहित
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित, रूही पर बहुत ज्यादा गुस्सा करता है और उसे अपने पीछे नहीं आने के लिए कहता है. रोहित उससे कहता है वो उसकी झूठी फ्रिक करती है और झूठा प्यार दिखाती है. रोहित उसे अरमान के पास जाने के लिए कहता है. रोहित इतना ज्यादा गुस्सा होता है और उससे कहता है वो अरमान के पास रहना चाहती है नाकि उसके पास. अब उसे ये सब बर्दाशत नहीं होता. रोहित कहता है वो जब बेशर्मी से अरमान को देखती है, तब उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है.
अभीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में क्या जान पाएगा अरमान
रोहित, रूही को माफ करने से मना कर देता है. रोहित उसे अपनी जिंदगी और पोद्दार हाउस में अपनी पत्नी के तौर पर जगह देने से मना कर देता है. रोहित उसे खुद से दूर रहने के लिए कहता है. उसका फैसला सुनकर पोद्दार हाउस में हर कोई काफी हैरान हो जाते हैं. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही का साथ देने पर अरमान अभीरा से अपना नाता तोड़ता दिखेगा. वो उससे नफरत करने लगेगा. क्या अभीरा अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अरमान को बता पाएगी. क्या रूही और रोहित का तलाक होगा. क्या रूही, रोहित से तलाक लेने के बाद अरमान के करीब जाएगी.