Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा अरमान, अभीरा को कहेगा ‘लालची’, आएगा बड़ा ट्विस्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान के प्लान के बारे में रूही जान जाती है. इस बारे में दादी सा को रूही सबकुछ बता देगी. जिसके बाद दादी सा अरमान पर नाराज होगी.
By Divya Keshri | August 13, 2024 9:48 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा के साथ अब नये घर में शिफ्ट होने का प्लान बनाएगा. अभीरा को वो शादी के लिए प्रप्रोज करेगा. हालांकि अभीरा शादी के लिए दादीसा का आशीर्वाद लेने के लिए कहेगी. अरमान कहेगा कि ये शादी उसे दादी सा के आशीर्वाद के बिना ही करनी पड़ेगी. वहीं, रूही जान जाती है कि अरमान, अभीरा के साथ नये घर में शिफ्ट होने का प्लान बना रहा. वो इस बारे में दादी सा को बता देगी और उसके बाद हंगामा होगा.
अरमान के प्लान के बारे में दादी सा को बताएगी रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादी सा को रूही जब बताएगी कि अरमान नया घर ले रहा. तब दादी सा काफी ज्यादा गुस्सा हो जाएगी. पोद्दार हाउस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अरमान, दादी सा से बगावत करेगा और उनके सामने अपनी बात रखेगा. वो अरमान के फैसले से गुस्सा होगी और इसके लिए अभीरा को जिम्मेदार ठहराएगी. कावेरी अभीरा के परवरिश पर कमेंट करेगी और अरमान को ये बर्दाशत नहीं होगा. अरमान उनसे कहेगा कि ये फैसला उसका है और अभीरा को उन्हें कुछ नहीं कहना चाहिए.
अरमान दादी सा से कहता है वो अपने प्यार के लिए हर दिन उनसे लड़ते-लड़ते थक गया है. कावेरी कहती है अभीरा उसे अपने इशारों पर नचा रही है. अरमान कहता है वो अभीरा का कठपुतली नहीं है. अरमान दादी सा को बताता है कि वो अभीरा को लालची कहता है, लेकिन एक अच्छे टर्म में. अरमान कहता है अभीरा लालची है क्योंकि उसे परिवार का प्यार भी चाहिए. साथ ही उसे अरमान का भी प्यार चाहिए. अभीरा हर किसी को खुश रखना चाहती है और किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाता है.