Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से रोहित की चली जाएगी जान, फिर से रूक जाएगी अभीर-अरमान की शादी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा की अरमान और अभीरा की शादी के लिए दादी सा मान गई है.
By Divya Keshri | August 16, 2024 10:16 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा ड्रामा देखने मिलेगा, जिसे देखकर दर्शक काफी एंटरटेन होंगे. दादी सा अरमान और अभीरा की शादी के दिन ही अभीरा को किडनैप कर लेगी. अरमान जब ये जानेगा तो वो काफी गुस्सा होगा. अरमान दादी सा से ऐसा करने के पीछे वजह पूछेगा. दादी सा उसे बताएगी कि वो एक ग्रैंड शादी चाहती है और इसलिए उन्होंने ऐसा किया. दादी सा की बातें सुनकर अभीरा काफी भावुक हो जाती है. वहीं, रूही दादी सा के फैसले से खुश नहीं है. वो किसी भी कीमत पर अरमान और अभीरा की शादी होते नहीं देख सकती है.
अभीरा और अरमान की शादी के लिए राजी हुई दादी सा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान खुशी से एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं. दोनों खुश है कि दादी सा उनकी शादी करा रही है. दादी सा विद्या से कहती है वो अरमान और अभीरा की धूम-धाम से शादी करेगी. वहीं, अरमान और अभीरा एक रोमांटिक पल शेयर करेंगे. अभीरा अपना व्रत तीज तोड़ती है. दूसरी तरफ रूही अभीरा और अरमान की शादी की तैयारी करते सबको देखकर काफी गुस्सा हो जाएगी. हालांकि रूही से रोहित वादा करता है कि उसकी खुशी उसके लिए सबसे जरूरी है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित की जान चली जाएगी. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित को पता चलेगा कि रूही ने उसे फिर से धोखा दिया है तो, वो अपनी जान लेने की कोशिश करेगा. रोहित अपने भाई अरमान की बाहों में दम तोड़ेगा और पोद्दार परिवार दुख में डूब जाएगा. पोद्दार परिवार के सामने ये राज खुलेगा कि रूही की वजह से रोहित ने अपनी जान ली है. दादी सा रोहित की हत्या का दोषी रूही को ठहराएगी. अब सच में ऐसा होगा या नहीं, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.