Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी को घर से निकालने के लिए विद्या करेगी ये ड्रामा, अरमान पड़ेगा धर्मसंकट में

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा अरमान, विद्या से अभीरा को माफ करने के लिए कहती है. विद्या कहती है कि वह कभी भी अभीरा को माफ नहीं कर सकती. दूसरी तरफ कावेरी, शिवानी से मिलने जाती है.

By Divya Keshri | February 21, 2025 12:32 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, कावेरी के शब्दों को याद करता है और काफी दुखी हो जाता है. अभीरा उसे संभालती है. दोनों को चारु की फ्रिक होती है. अभीरा को अपने भाई अभीर पर गुस्सा आता है कि उसने चारु को धोखा दिया है. माधव, अरमान को फोन कर बताता है कि चारु मिल नहीं रही. अरमान, माधव से मिलने चला जाता है. दूसरी तरफ शिवानी पोद्दार हाउस पहुंचती है और उसे अपना अतीत याद आता है. कावेरी को शिवानी देखकर हैरान हो जाती है और वह उसकी नजरों से भागती है. कावेरी सोचती है कि वह उसे माधव और अरमान को उससे छीनने नहीं देगी. अभीरा, अरमान की सच्चाई जानने के लिए कावेरी का पीछा करने का फैसला करती है.

अभीरा के खिलाफ अरमान को भड़काएगी विद्या

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान, विद्या से पूछता है कि क्या वह अभीरा को माफ कर सकती है. विद्या कहती है कि वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती. अभीरा को लगता है कि शिवानी के बारे में उसे अरमान को बता देना चाहिए. फिर उसे लगता है कि आधी सच्चाई उसे नहीं बतानी चाहिए. विद्या, अरमान को अभीरा के खिलाफ भड़काती है. विद्या कहती है कि वह हमेशा अभीरा के पीछे भागती है. हालांकि अरमान अपनी मां की बातों को इग्नोर करता है.

अरमान के सामने इमोशनल ड्रामा करेगी विद्या

अभीरा, कावेरी की कार में छिपकर अरमान की मां तक पहुंचने की कोशिश करती है. वह शिवानी और कावेरी को साथ में देखकर हैरान हो जाती है. कावेरी उससे कहती है कि उसके बारे में अरमान और माधव जान पाए, इससे पहले वह ये शहर छोड़ कर चली जाए. शिवानी ये जानकर शॉक्ड हो जाती है कि अरमान और माधव जिंदा है. वह कावेरी से कहती है कि वह उससे एक बार मिलवा दें. वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान दोनों को पोद्दार हाउस लेकर आएगा. माधव, शिवानी को गले लगाएगा. माधव सबको बताएगा कि कैसे दादीसा ने सच्चाई छिपाई और विद्या से उसकी शादी करवा दी. हालांकि विद्या अपना ड्रामा करेगी और अरमान को दोनों को घर से निकालने के लिए उकसाएगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कावेरी की काली करतूत आएगी इस शख्स के सामने, आरके के सामने खुला अरमान का असली सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version