Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा नहीं ये शख्स अरमान को उदयपुर में सबसे पहले देखेगा, मायरा को मिलेगा अपनी मां का फोन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा को उदयपुर जाने से अरमान रोकता है. मायरा उसकी बात नहीं सुनती है और उदयपुर गीतांजलि के साथ चली जाती है. हालांकि गीतांजलि के फैसले पर अरमान नाराजगी जताता है. अरमान भी उदयपुर जाने के लिए अपने घर से निकलता है.
By Divya Keshri | June 6, 2025 12:14 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, मायरा को उदयपुर जाने से रोकता है. मायरा उसको मनाने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं सुनता. गीतांजलि, अरमान से पूछती है कि वह मायरा को वहां जाने से क्यों रोक रहा. अरमान उसके सवालों का जवाब नहीं देता और गीतांजलि को शक होता है कि वह उससे कोई बात छिपा रहा है. हालांकि मायरा किसी भी हाल में उदयपुर जाने का फैसला करती है और वह भी बिना अरमान को बताए हुए.
अरमान और अभीरा एक-दूसरे को नहीं देख पाएंगे
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चलता है कि मायरा, गीतांजलि के साथ उदयपुर चली गई है. वह काफी परेशान हो जाता है और गीतांजलि से सवाल करता है. गीतांजलि उसे बताती है कि मायरा अकेले ही उदयपुर आने वाली थी, ऐसे में वह उसके साथ आ गई. अरमान फैसला करता है कि वह भी उदयपुर जाएगा और मायरा को वापस लेकर आएगा. उदयपुर में एक इवेंट में अरमान और अभीरा शामिल होते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को देख नहीं पाते. हालांकि दोनों का हाथ एक-दूसरे से टच होता है और उन्हें एक दूसरे की मौजूदगी का एहसास होता है, लेकिन वह मिल नहीं पाते.
अरमान को उदयपुर में विद्या देख लेगी
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, मायरा को इवेंट में बहुत खोजता है. हालांकि काफी कोशिशों के बाद अरमान को मायरा मिल जाती है. दूसरी तरफ मायरा को अभीरा का फोन मिलता है और वह उसे अरमान को दे देती है. अरमान फोन उस इंसान को लौटाने की कोशिश करेगा, जिसका होगा. अरमान इस बात से अनजान है कि ये फोन अभीरा का है. अरमान को भले ही अभीरा नहीं देख पाती, लेकिन विद्या उसे देख लेगी. वह इतने साल बाद अपने बेटे को देखकर चौंक जाएगी. क्या अरमान भी अपनी मां को देख पाएगा. क्या अरमान, अभीरा को उसका फोन देगा.