Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ट्विस्ट के साथ हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं आप

Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म योद्धा को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिला था. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. आइये जानते हैं आप वीकेंड में कब और कहां इसे देख सकते हैं.

By Ashish Lata | April 27, 2024 3:03 PM
an image

Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर एक्शन फिल्म योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे की ओर से निर्देशित मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिला था.

अगर अभी तक आपने सिद्धार्थ की ये मूवी नहीं देखी है, तो इस वीकेंड जरूर एंजॉय करें. जी हां एक्शन फिल्म योद्धा ने ऑनलाइन डेब्यू कर लिया है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Also Read- Yodha Twitter Review: योद्धा बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लगाई जान की बाजी, जानें कैसी लगी दर्शकों को मूवी

हालांकि अभी दर्शकों को ये मूवी मुफ्त में देखने को नहीं मिलेगी. फिल्म का आनंद लेने के लिए आपको 349 रुपये चुकाने होंगे, तब जाकर रेंट पर आप इसे देख सकते हैं.

हालांकि, फिल्म ने एक शर्त के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग में अपनी जगह बनाई है. दर्शक योद्धा को मुफ्त में नहीं देख पाएंगे. आप 349 का चार्ज देकर फिल्म का आनंद ले सकते हैं.

Also Read- Yodha OTT Release: थियेटर के बाद इस ओटीटी पर दस्तक देगी योद्धा, जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

349 के किराये का भुगतान करने पर, प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर को फिल्म देखना शुरू करने के लिए 30 दिन की विंडो दी जाएगी.

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं. यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल को एक रोमांचक बचाव अभियान पर आधारित है.

फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है. सिद्धार्थ ने एएनआई से बात करते हुए कहा था, “योद्धा एक पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है. मुझे लगता है कि इसमें मेरे सबसे अच्छे एक्शन दृश्य हैं जो मैंने पिछले एक दशक में किए हैं.”

Read Also- Yodha Movie Review: एंटरटेनमेंट में औसत रह गयी है फिल्म योद्धा… यहां पढ़ें पूरा रिव्यू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version