Yodha Twitter Review: सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित, योद्धा आज रिलीज हो गई है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना लीड रोल में है. ये एक एक्शन मूवी है, जिसमें पहली बार सिद्धार्थ और राशि साथ में काम कर रहे हैं. ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए बेताब है. फिल्म के ट्विटर (एक्स ) पर रिव्यूज आने शुरू हो गए है. चलिए आपको बताते हैं ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म दर्शकों को कैसी लगी.
जानें पब्लिक को कैसी लगी योद्धा
योद्धा भावनाओं और उत्साह की एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाती है. देशभक्ति की पृष्ठभूमि वाला हाईजैक फुल ऑन ड्रामा से भरा हुआ है. एक मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, यह सभी पहलुओं में बहुत प्रेरणादायक और उत्तम फिल्म निर्माण है, चाहे वह विवरण हो, फिल्मांकन हो, कैमरा वर्क हो, संगीत हो या अभिनय हो! सभी अपने चरम पर हैं! सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिल्ली बॉय ने योद्धा में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, योद्धा रिव्यू-एक नंबर एक्शन पैसा वसूल.
#yodhaReview #YodhaTomorrow
— Filmy Sikander ❤️ Salman Akshay my love SA❤️ (@FilmySikan23209) March 14, 2024
ek number Action pesa wasool @DishPatani Surprise Climax Traffic @SidMalhotra Aj Yodha Superb pic.twitter.com/lP3vHYSKTP
#YodhaReview ⭐⭐⭐⭐💫
— Abhijeet Bhardwaj (@iamsrkian_AB) March 14, 2024
It's so inspiring and perfect film-making in all aspects be it Details,filming,camera work, music and acting ! All are at their peaks ! @SidMalhotra take a bow , Delhi Boy has delivered his career best performance in #Yodha 👏👏 #SidharthMalhotra ❣️ pic.twitter.com/q0lxx46JFG
योद्धा का रिव्यू
एक मीडिया यूजर ने एक्स पर योद्धा का रिव्यू करते हुए लिखा, योद्धा एक हवाई जहाज़ पर आधारित फॉर्मूलाबद्ध, एक्शन से भरपूर थ्रिलर है. कहानी सफलतापूर्वक आपको यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर देती है कि अपराधी वास्तव में कौन हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आकर्षक प्रदर्शन किया जबकि राशि खन्ना और दिशापटानी भी टॉप पायदान पर रहे.
#Yodha is formulaic, action-packed thriller set on a plane. The narrative successfully keep you guessing about who the perpetrators really is. #SidharthMalhotra delivered entrancing performance while #RaashiiKhanna and #DishaPatani also top notch. (4/5)#YodhaReview pic.twitter.com/dr7BpABIfg
— Atif Siddiqui (@TheAtifSiddique) March 14, 2024
योद्धा का बजट
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने योद्धा को प्रोड्यूस किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी का बजट 55 करोड़ रुपये बताया जाता है. योद्धा का रनटाइम 133 मिनट (2 घंटे और 13 मिनट) का है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशि खन्ना के अलावा मूवी में अरुण कात्याल, अंकित राज और तनुज विरवानी भी अहम भूमिका में है. बता दें कि मूवी पहले 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा आए थे नजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा एक्टर रोहित शेट्टी के वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे, जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज से एक्टर ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है. इसमें विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में