YouTuber भुवन बाम ने 11 करोड़ के आलीशान बंगला खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपने परिवार में भी…

कॉमेडियन, राइटर, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर और यूट्यूबर भुवन बाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. भुवन कुछ समय पहले शो ताजा खबर में नजर आए थे. इस बीच खबरें थी कि उन्होंने 11 करोड़ रुपए मं एक आलीशान बंगला खरीदा है. अब इसपर भुवन ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | January 30, 2024 9:10 AM
an image

कॉमेडियन, राइटर, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर और यूट्यूबर भुवन बाम को लेकर कुछ समय पहले खबरें आई थी कि उन्होंने 11 करोड़ रुपए का आलीशान बंगला खरीदा है. अब इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भुवन बाम ने 11 करोड़ रुपए का बंगला खरीदने पर कहा कि, “अरे नहीं, गलत है. हां, मुझे घर मिल गया है, मुझे नहीं पता कि यह खबर कैसे बाहर आई. मुझे नहीं पता था. मैं बहुत डर गया था क्योंकि मैंने अपने परिवार में भी लोगों को नहीं बताया था.”

भुवन बाम ने आगे कहा, खबर निकलने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया. मुझसे सब पूछ रहे है और मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या बताऊं!” बता दें कि भुवन आज एक जाना-पहचाना नाम है.

भुवन बाम 29 साल के है और उन्होंने नेम और फेम दोनों कमा लिया है. भुवन को उनके यूट्यूब चैनल BB Ki Vines से भी लोग पहचानते है. यूट्यूब पर उन्हें 26 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

भुवन वेब सीरीज ताजा खबर में नजर आए थे, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो को 2023 में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में स्थान दिया गया था.

भुवन बाम को इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 1600 से ज्यादा पोस्ट किए है, जिसपर यूजर्स के खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स है.

2017 में भुवन बाम अकेले दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स पाने वाले पहले भारतीय व्यक्तिगत YouTuber बन गए. भुवन इतने लोकप्रिय हैं कि उन्होंने ‘द वायरल फीवर’ के साथ भी काम किया है.

भुवन बाम पिछली बार ‘राफ्ता राफ्ता’ वेब सीरीज में नजर आए थे. यह सीरीज़ अब्बास दलाल और हुसैन दलाल द्वारा बनाई गई है और विशाल गुप्ता द्वारा निर्देशित है. 7-एपिसोड की रोमांटिक कॉमेडी में भुवन और सृष्टि गांगुली रिंदानी है.

भुवन बाम ने अपना पहला वीडियो 2014 में यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसे 20 से भी कम बार देखा गया, लेकिन इसने उन्हें अपने चैनल के लिए कंटेंट बनाने से नहीं रोका. उन्होंने एक गायक के रूप में एक रेस्तरां में काम करना शुरू किया. उन्होंने इतिहास ऑनर्स में अपनी शिक्षा पूरी की है.

भुवन बाम ने अपने माता-पिता दोनों को कोविड-19 वायरस के कारण खो दिया था. उन्होंने अपने मात-पिता की तसवीर शेयर कर लिखा था, “कोविड के कारण मैंने अपनी दोनों लाइफलाइन खो दीं. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महीने में सब बिखर चुका है. घर, सपने, सब कुछ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version