TOP TV News Of the Week: बिग बॉस 17 में यूट्यूबर Carry Minati मचाएंगे धमाल, एल्विश यादव को फैंस ने बनाया विनर

TOP TV News Of the Week: मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे दर्शक देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. ऐसे में इस हफ्ते में टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी चीजे हुई, जिसने खुब सुर्खियां बटौरी. उसमें बिग बॉस ओटीटी 2 ट्रेंड में रहा. दर्शकों का मानना है कि एल्विश यादव ही विनर होंगे.

By Ashish Lata | August 12, 2023 12:16 PM
an image

इशिता दत्ता, वत्सल सेठ ने रिवील किया अपने बेटे का नाम

नए माता-पिता इशिता दत्ता और वत्सल सेठ हाल ही में नये माता-पिता बने है. कपल ने बीते दिनों अपने बेबी के नाम का खुलासा किया. साथ ही एक प्यारा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इशिता और वत्सल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे नन्हें का नामकरण समारोह वायु शेठ सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”

जय सोनी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा अलविदा

जय सोनी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कह दिया है. उनके कैरेक्टर को अब शो में नहीं देखा जाएगा. हालांकि फैंस अभिनव को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. जय भी शूटिंग के आखिरी दिन काफी इमोशनल हो गये थे.

जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 से हुई एलिमिनेट

इधर बिग बॉस ओटीटी 2 से जिया शंकर को एलिमिनेट होना पड़ा. दरअसल मिड डे एलिमिनेशन के लिए एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया नॉमिनेट हुए थे. जिसके बाद बिग बॉस ने एक फोटो को खोलने के लिए कहा. अभिषेक ने जैसे ही कवर हटाया. उसमें जिया का नाम था.

बिग बॉस 17 में दिव्यांका त्रिपाठी और कैरी मिनाटी की हो सकती है एंट्री

ऐसा लगता है कि बिग बॉस 17 के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है. निर्माताओं ने दिव्यांका त्रिपाठी और क्रिस्टल डिसूजा से संपर्क किया है, जो इसमें रुचि रखती हैं. कैरी मिनाटी से भी उनकी बातचीत चल रही है.

शिव ठाकरे डेजी शाह को डेट कर रहे हैं

एक कॉफी शॉप के बाहर देखे जाने के बाद शिव ठाकरे और डेज़ी शाह ने एक बार फिर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. उन्होंने कहा कि वह यह सफाई नहीं देती रहेंगी कि वे सिर्फ दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर हुई.

चारु असोपा का छलका दर्द

चारू असोपा ने अपनी आपबीती सुनाई है, जब एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि उसके बाद उन्हें तीन दिनों तक बुखार रहा. एक्ट्रेस ने एक बड़े इंटरव्यू में अपने संघर्षों का जिक्र किया.

बिग बॉस ओटीटी 2 का कौन होगा विनर

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर की घोषणा जल्द ही होगी. क्योंकि ग्रैंड फिनाले में महज 2 दिन बचे हैं. ट्विटर यूजर्स की देखें तो सभी का मानना है कि इस बार यूट्यूबर के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में से कोई एक विनर बन सकते हैं. हालांकि कई पोल में तो एल्विश को विनर घोषित कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version