यूट्यूबर Elvish Yadav से नोएडा पुलिस ने की पूछताछ, जानें अबतक इस केस में क्या कुछ हुआ खास

बिग बॉस ओटीटी के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की सांपों की जहर वाली रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने करीब तीन घंटे पूछताछ की है. एल्विश यादव मीडिया से बचने के लिए रात 12 बजे कोतवाली सेक्टर थाने पहुंचा. यहां DCP,ACP लेवल के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की.

By Ashish Lata | April 25, 2024 11:52 AM
an image

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से रेव पार्टी मामले में अपनी कथित संलिप्तता को लेकर चर्चा में हैं. ताजा घटनाक्रम के मुताबिक, नोएडा पुलिस एल्विश यादव को पूछताछ के लिए मंगलवार देर रात लाई थी. सोशल मीडिया स्टार ने पहले एक बयान जारी कर कहा था कि एल्विश यादव मंगलवार रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. कथित तौर पर, उनसे देर रात 3 घंटे तक पूछताछ की गई है और रिपोर्ट से पता चलता है कि पुलिस उन्हें पूछताछ के एक और दौर के लिए ला सकती है. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने समाचार एजेंसी के साथ एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ”सांप के जहर मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उसे दोबारा बुलाया है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version