Prajakta Koli Net Worth: नेपाल की बहु बनेंगी ‘मिसमैच्ड’ की डिंपल, जानें हर महीने यूट्यूब से करती हैं कितनी कमाई

Prajakta Koli Net Worth: पॉपुलर यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली आज लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | February 25, 2025 2:05 PM
an image

Prajakta Koli Net Worth: सोशल मीडिया इलफ्लुएंसर, यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली आज 25 फरवरी, 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और लॉयर वृषांक खनल के साथ कर्जत, महाराष्ट्र में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले अपने सोशल मीडिया पर संगीत नाईट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद उन्हें शादी के जोड़े में देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में उन्हें दुल्हन बनता देखने से पहले आज हम उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं. साथ ही यह भी बताएंगे कि ‘मिसमैच्ड’ की डिंपल को अपने रियल लाइफ ऋषि कैसे मिले?

यहां देखें संगीत की तस्वीरें-

कितनी है प्राजक्ता कोली की नेट वर्थ?

प्राजक्ता कोली का नाम भारत की सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शुमार है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता कोली की कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं. वह अपनी हर फिल्म और सीरीज का 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं, यूट्यूब से महीने उनकी 40 लाख की कमाई होती है. इसके अलावा प्रजक्ता ने 2019 में मुंबई में 50 लाख रूपए का एक अपार्टमेंट खरीदा था. वहीं, उसके पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है.

कौन है प्रजक्ता कोली के रियल लाइफ ऋषि?

प्रजक्ता कोली के होने वाले पति वृषांक खनल नेपाल से हैं, जो पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंक में वकील हैं. दोनों 13 साल से एक साथ हैं. साथ ही कपल के बीच 4 साल की उम्र का अंतर है. जब प्राजक्ता 18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे, तब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.

प्रजक्ता कोली के बारे में जरुरी बातें

  • प्रजक्ता कोली भारत की सबसे पसंदीदा और पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं. वह यूट्यूब पर मोस्टली सेन (MostlySane) नाम का कॉमेडी चैनल चलाती हैं, जिसमें 7.23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.
  • उन्होंने असल में अपने करियर की शुरुआत फीवर 104 एफएम के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूट्यूब में अपना करियर बनाया. इसके अलावा प्रजक्ता कोली ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है.
  • उन्हें बॉलीवुड फिल्मों खयाली पुलाव और जुगजुग जियो के लिए भी जाना जाता है. साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘मिसमैच्ड’ से भी फेम हासिल की है.
  • एक्ट्रेस-यूट्यूबर ने हाल ही में, अपना पहली रोमांस नॉवेल ‘टू गुड टू बी ट्रू’ पब्लिश की, जो दर्शकों से जबरस्दत रिस्पांस बटोर रही है.
  • प्राजक्ता कोली ने साल 2019 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 (Forbes’ 30 Under 30) लिस्ट में भी अपना जगह बना चुकी हैं और भारत के पहले युवा जलवायु चैंपियन के रूप में यूएनडीपी का भी हिस्सा रहीं.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version