Yudhra: किल के बाद दोबारा विलन के रोल में नजर आयेंगे राघव एक्शन होगा 1 लेवल ज्यादा

'युध्रा' में राघव जुयाल का नया खतरनाक विलेन शफीक का किरदार फिल्म को और भी रोमांचक बना देता है. सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी टक्कर में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा देखने को मिलेगा.

By Sahil Sharma | August 28, 2024 10:00 PM
feature

सिद्धांत और राघव की जबरदस्त टक्कर

Yudhra : फिल्म ‘युध्रा’ ने इन दिनों जोरदार चर्चा बटोरी हुई है. सिद्धांत चतुर्वेदी का एक्शन अवतार और फिल्म की धमाकेदार कहानी ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. हाल ही में रिलीज हुए मोशन वीडियो ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. इस वीडियो में राघव जुयाल, जो ‘किल’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से पहले ही वाहवाही लूट चुके हैं, अब ‘युध्रा’ में एक खतरनाक विलेन शफीक के रूप में नजर आने वाले हैं. 

खूंखार विलेन के रूप में राघव की वापसी

राघव जुयाल का ये नया अवतार वाकई में दिलचस्प है. इस बार वह एक खूंखार विलेन के रूप में सामने आ रहे हैं, जिससे सिद्धांत चतुर्वेदी का सामना होने वाला है. मोशन वीडियो में दोनों के बीच एक भयंकर लड़ाई की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और खून-खराबे की भरमार होने वाली है, जो इसे एक खास अनुभव बना देगी.

Also read: Siddhant Chaturvedi और मालविका मोहनन की ‘युध्रा’ का इंटेंस पोस्टर हुआ अनवील, इस दिन रिलीज होगी एक्टर की पहली एक्शन फिल्म

कब देखने को मिलेगी ये खतरनाक टक्कर?

‘युध्रा’ का ट्रेलर जल्द ही, 29 अगस्त को रिलीज होने वाला है, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धांत और राघव की इस खतरनाक टक्कर का नतीजा क्या होता है.

फिल्म का रोमांचक अनुभव

‘युध्रा’ के इस नए मोशन वीडियो ने फैंस को फिल्म के बारे में और जानने के लिए एक्साइटेड कर दिया है. सिद्धांत का फियरलेस अवतार और राघव का खतरनाक विलेन शफीक के रूप में सामने आना, दोनों के बीच के क्लैश को और भी रोमांचक बना रहा है. राघव ने अपनी पिछली फिल्म ‘किल’ में जिस तरह का जबरदस्त खून-खराबा मचाया था, उससे फैंस को इस फिल्म में भी कुछ वैसा ही धमाका देखने की उम्मीद है.

क्या है दर्शकों की प्रतिक्रिया?

सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के बारे में जमकर चर्चा हो रही है. खासकर राघव जुयाल के खतरनाक विलेन वाले किरदार को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. उनके इस नए अवतार को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. राघव ने ‘किल’ में अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया था, और अब ‘युध्रा’ में भी वह फिर से विलेन बनकर लोगों को चौंकाने के लिए तैयार हैं.

Also read:Raghav Juyal ने माना कि शुरुआत में वह अपने लुक्स और बॉडी को लेकर बहुत इन्सिक्योर महसूस करते थे..  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version