Yuvraj Singh Biopic: बड़े पर्दे पर ये एक्टर बनेंगे युवराज सिंह, देखने को मिलेगा 6 छक्कों का रिकॉर्ड

Yuvraj Singh Biopic: युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें क्रिकेटर के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दिखाया जाएगा. हालांकि कौन सा एक्टर बड़े पर्दे पर युवराज बनेगा. अब इसका खुलासा हो गया है.

By Ashish Lata | December 24, 2024 1:09 PM
an image

Yuvraj Singh Biopic: पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह की बायोपिक की अनाउंसमेंट इसी साल अगस्त में की गई थी. हालांकि मेकर्स ने यह नहीं बताया कि कौन सा स्टार किस भूमिका में नजर आएगा. अब, बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हिंट दिया कि वह युवराज सिंह की बायोपिक में काम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

सिद्धांत चतुर्वेदी युवराज सिंह की बायोपिक में करेंगे काम

सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर नेटिजन्स संग एक सेशन रखा. जिसमें एक फैन ने उनके पूछा कि उनका ड्रीम रोल क्या होगा. इसका जवाब देते हुए, सिद्धांत ने नीली जर्सी में क्रिकेटर युवराज सिंह की एक तस्वीर शेयर की और एक शेर इमोजी जोड़ा. स्टोरी देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए कि एक्टर युवराज सिंह की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले हैं.

युवराज सिंह इस एक्टर को देखना चाहते हैं अपनी बायोपिक में

युवराज सिंह ने एक बार कहा था कि वह सिद्धांत चतुवेर्दी को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं. दरअसल साल 2020 में क्रिकेटर से पूछा गया कि वह किस अभिनेता को बड़े पर्दे पर अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहेंगे, तो उन्होंने पहले मजाक में कहा कि वह शायद खुद यह किरदार निभाएंगे, लेकिन यह थोड़ा हताश करने वाला होगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह सिद्धांत चतुर्वेदी को देखना पसंद करेंगे.

युवराज सिंह की बायोपिक के बारे में

युवराज सिंह की कहानी को जीवंत करने के लिए टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार निर्माता रवि भागचंदका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. टी-सीरीज फिल्म्स के ऑफिशिल सोशल मीडिया हैंडल ने अगस्त में युवराज सिंह की बायोपिक की घोषणा साझा की. उन्होंने लिखा, ”पिच से लाखों लोगों के दिल तक की लीजेंड की यात्रा को फिर से याद करें- युवराज सिंह की धैर्य और गौरव की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर आ रही है!” इस बायोपिक में साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के छह छक्कों और युवराज सिंह की मैदान के बाहर की साहसी लड़ाइयों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

Also Read- Biopic on Yuvraj Singh: यूवी पर बनेगी बायोपिक, ये एक्टर निभा सकते हैं किरदार

Also Read- अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी? दोनों की पोस्ट से मिला हिंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version