प्यार छुपाए नहीं छुपता, Yuzvendra Chahal और महवश की क्लोज सेल्फी से मची हलचल, फैंस बोले- रिश्ता कन्फर्म ही…
Yuzvendra Chahal rj Mahvash Photo: आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. दोनों ने एक दूसरे संग एक प्यारी सी सेल्फी वाली फोटो शेयर की है. जिसको देखकर नेटिजन्स का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं, लेकिन अभी तक स्टार्स ने इसपर कुछ भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
By Ashish Lata | April 9, 2025 4:46 PM
Yuzvendra Chahal rj Mahvash Photo: पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में एक्ट्रेस धनश्री वर्मा संग तलाक हुआ है. दोनों के अलग होते ही क्रिकेटर का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ता रहता है, जो एक लोकप्रिय रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. स्टार्स को अक्सर साथ में भी स्पॉट किया जाता है. हालांकि अब ऐसा लगता है कि युजवेंद्र और महवश ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का फैसला किया है. जी हां दोनों ने एक दूसरे संग एक प्यारी सी सेल्फी पोस्ट की. जिसमें उन्हें कोजी अंदाज में देखा जा सकता है.
युजवेंद्र और महवश ने शेयर की एक दूसरे संग प्यारी सी सेल्फी
युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. जिसमें दोनों को पोज देते हुए देखा जा सकता है. जहां आरजे व्हाइट कलर के शर्ट में थी. वहीं क्रिकेटर पंजाब किंग्स की ड्रेस में नजर आ रहे थे. वे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि तभी किसी ने फोटो ले लिया. इसके अलावा महवश ने इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज पोस्ट की, जब वह आईपीएल मैंच देखने गई थी.
महवश ने युजवेंद्र संग फोटो को दिया खास कैप्शन
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके लिए यहां हैं @yuzi_chahal23.” चहल ने कुछ ही देर बाद जवाब देते हुए लिखा, “आप लोग मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद.”…
फैंस ने दिया ये रिएक्शन
महवश की तसवीर पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”क्या महवश और युजवेंद्र ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है क्या.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मजा आ गया भाई… चीता से भी तेज, इतनी जल्दी रिश्ते को कबूल कर लिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप खुश हो… यह देखकर मैं भी काफी खुश हूं… भाभी जी लकी हैं भाई के लिए.”
युजवेंद्र और महवश की डेटिंग रूमर्स
युजवेंद्र और महवश की डेटिंग रूमर्स महीनों पहले शुरू हुई थी, जब दोनों को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में देखा गया था. महवश ने इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें से कई में चहल को दिखाया गया था. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कहा था ना जीता के आऊंगी. मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं.” चहल के अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से कथित अलगाव की खबरों के बीच अफवाहों ने जोर पकड़ा.