धनाश्री वर्मा ने शक्ति मोहन के साथ किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो VIDEO
धनाश्री वर्मा और शक्ति मोहन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दोनों नारी सॉन्ग पर शानदार डांस करती दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 12:37 PM
Dhanashree Verma and Shakti Mohan video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के डांस वीडियोज फैंस को काफी पसन्द आते हैं. धनाश्री भी समय- समय पर डांस वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो कोरियोग्राफर और डांसर शक्ति मोहन के साथ डांस कर रही हैं. इसपर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे है.
धनाश्री वर्मा और शक्ति मोहन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दोनों नारी सॉन्ग पर शानदार डांस करती दिख रही है. धनाश्री ने मल्टी कलर क्रॉप टॉप और पिंक पैंट पहना हुआ है. जबकि शक्ति व्हाइट टी-शर्ट औऱ ब्लैक शॉर्ट्स में काफी बोल्ड लग रही है. दोनों हसीनाएं कमाल का डांस करती दिख रही है.
धनाश्री वर्मा और शक्ति मोहन के इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो मैम. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या डांस है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में और वीडियो बनाओ. एक और यूजर ने लिखा, भाभी चहल भाई का कमेंट कहां है.
इससे पहले धनाश्री वर्मा ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ढोलिड़ा पर अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में धनाश्री, आलिया के जैसे गेटअप और मेकअप में दिखी थी. उनका डांस काफी एनर्जी से भरा हुआ था. बता दें कि आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
वहीं, शक्ति मोहन और रैपर रफ्तार का Raskala कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था. ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. साउथ इंडियन लुक में शक्ति बेहद हसीन लगी थी. बता दें कि शक्ति कई फिल्मों के गानों में नजर आ चुकी है. इसमें राउडी राठौड़ के गाने आ रे प्रीतम दर्शकों को काफी पसन्द आया था.