ऐसे करें सर्दियों का बैग रेडी, इन 7 चीजों को रखकर आप बना सकती हैं अपना विंटर खुशनुमा

सर्दियों के सीजन में सबसे बड़ी परेशानी बैग पैक करने की होती है. आज हम आपको बता रहे हैं वो 7 सामान जो आपके बैग में ठंड के मौसम में होन ही चाहिए. इनसे सर्दियों में सॉर्ट ट्रेवल आसान हो जाता है.

By Neha Singh | January 9, 2024 2:00 PM
an image

ठंड से बचाव के लिए महिलाएं ये 7 चीजें अपने पर्स में जरूर रखें जिससे उन्हें कहीं भी पेरशानी ना हो और सर्दियों के मौसम का मजा भी किरकिरा ना हो. ये आपकी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आपको सर्दी की समस्याओं से भी बचाएगा.

मॉइश्चराइजर का उपयोग सर्दियों के लिए बहुत बेहतर होता है. त्वचा रूखी हो जाती है तो एक बार से ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसलिए आप बैग में छोटा पैक जरूर कैरी करें.

लिप बाम का प्रयोग सर्दियों में सबसे अधिक होता है. ठंड के समय में होंठ बहुत फटने लगते हैं. आप एक लिप बाम अपने बैग में रखें और समय-समय पर इसे लगाते रहे.

सर्दियों के मौसम में गले में खसखसाहट की बहुत समस्या होती है. इससे बचाव के लिए अपने बैग में विक्स की गोली या स्ट्रेपसिल रखें और समय-समय पर उसे चूसते रहें.

ठंड के वक्त छींक और खांसी की समस्या बहुत अधिक हो जाती है. सर्दियों में रुमाल की जगह टिशु पेपर रखें और इस्तेमाल के बाद इसे फेंक दें.

ठंड के मौसम में सनस्क्रीन अपने बैग में जरूर रखें. भले ही धून तीखी ना हो लेकिन चेहरे पर यूवी किरणों का असर बुरा पड़ता है इसलिए इसे हर 4 घंटे पर लगाते रहें.

आपको अपने बैग में एक छोटी वॉटर बॉटल जरूर रखनी चाहिए. सर्दी में ऐसे बॉटल रखें जिससे आपके पास देर तक गर्म पानी रह सके.

सर्दियों में अपने पास स्कार्फ जरूर रखें. इस मौसम में कभी भी ठंड बढ़ सकती है इसलिए स्कार्फ रखें. जब जरूरत हो तो इससे खुद को कवर कर सकें.

अगर आप इन सभी चीजों को अपने हैंड बैग में कैरी करती हैं तो आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी. इनकी मदद से आप सर्दियों के इस रूखे वेदर में भी तरोताजा रह सकेंगी और आपके स्वास्थ्य पर भी असर नहीं होगा.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version