बेसन और दही से बना फेस पैक
अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों ,दाग,टैनिंग और डलनेस से परेशान हैं या आपके चेहरे पर एजिंग का इफेक्ट दिखने लगा है तो आप बेसन-दही को मिलकर एक बेहतरीन फेस पैक तैयार कर सकते हैं. आईए जानते हैं इसे बनाने के बारे में
सामग्री: बेसन 2 चम्मच, दही 2 चम्मच, 2 चुटकी हल्दी, नींबू रस की कुछ बूंदें और एलोवेरा.
फेस पैक बनाने और लगाने का का तरीका: बेसन, दही ,हल्दी , एलोवेरा और नींबू को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धोकर अपने स्किन टाइप के हिसाब से कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें , इतना करने से आपकी स्किन में निखार आएगा. अगर इस फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार अप्लाई किया जाए तो चेहरे पर मौजूद झुर्रियां ,दाग, धब्बे और एजिंग का प्रभाव खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:Social Media Side Effects: स्वास्थ्य और समय दोनो बर्बाद कर रहा है सोशल मीडिया, कहीं आप भी तो नहीं फंस चुके हैं इसके चंगुल में?
केला, शहद और नींबू का फेस पैक
केला ,शहद और नींबू से आप एक बेहतरीन एंटी एजिंग फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए उपयोग के हिसाब से केला लीजिए और उसे मसलकर उसमें नींबू और शहद को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो ले. इससे चेहरे पर निखार आएगा और ऐसा सप्ताह में एक दो बार करने से चेहरे पर दिख रहा है एजिंग का प्रभाव खत्म हो जाएगा.
संतरे का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास लगभग एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर और गुलाब जल होना चाहिए. संतरे के छिलके के पाउडर चंदन पाउडर और गुलाब जल तीनों में से एक -एक चम्मच लेकर इनको आपस में अच्छे से मिक्स कर दें . अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले. ऐसा सप्ताह में दो-तीन बार करने से चेहरे पर दिख रही झुर्रियां और लाइंस खत्म हो जाएंगे.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.