Anti Aging Face Pack: अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी हैं तो आजमाएं इन फेस पैक को , 40 की उम्र में दिखेंगे 30 के

Anti Aging Face Pack: 30 की उम्र के बाद स्किन ढीली पड़ने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां और लाइंस दिखने लगती हैं, ऐसे में जरूरत होती है स्किन की प्रॉपर देखभाल की. अगर आप भी स्किन केयर के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार नजर डालें इन फेस पैक पर.

By Rishu Kumar Upadheyay | March 18, 2025 10:47 PM
an image

Anti Aging Face Pack: उम्र के बढ़ने के साथ लोगों के त्वचा में ढीलापन , झुर्रियां,लकीरें और एजिंग का प्रभाव दिखने लगता है. इसके कई कारण होते हैं जिनमे खराब जीवनशैली, धूप ,प्रदूषण और तनाव शामिल हैं, ये सभी मिलकर स्किन को खराब करने लगते हैं. अब ऐसे में उम्र में वृद्धि के साथ स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है, लेकिन बहुत लोग बढ़ते उम्र के साथ त्वचा का देखभाल करना बंद कर देते हैं . इन सभी कारणों के परिणामस्वरूप स्किन ढीली और बेजान हो जाती है और स्किन पर लाइन्स-झुर्रियां साफ नजर आने लगती हैं जिससे इंसान अपने वास्तविक उम्र से ज्यादा बड़ा दिखने लगता है जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाता है.अब ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है की अगर जवान दिखना है तो स्किन की देखभाल भी करनी होगी. अब अगर आप भी अपने स्किन का ध्यान रखना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे कुछ फेस पैक के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे को रखेंगे हमेशा जवान, हेल्दी और ग्लोइंग.

बेसन और दही से बना फेस पैक

अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों ,दाग,टैनिंग और डलनेस से परेशान हैं या आपके चेहरे पर एजिंग का इफेक्ट दिखने लगा है तो आप बेसन-दही को मिलकर एक बेहतरीन फेस पैक तैयार कर सकते हैं. आईए जानते हैं इसे बनाने के बारे में
सामग्री: बेसन 2 चम्मच, दही 2 चम्मच, 2 चुटकी हल्दी, नींबू रस की कुछ बूंदें और एलोवेरा.

फेस पैक बनाने और लगाने का का तरीका: बेसन, दही ,हल्दी , एलोवेरा और नींबू को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धोकर अपने स्किन टाइप के हिसाब से कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें , इतना करने से आपकी स्किन में निखार आएगा. अगर इस फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार अप्लाई किया जाए तो चेहरे पर मौजूद झुर्रियां ,दाग, धब्बे और एजिंग का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:Social Media Side Effects: स्वास्थ्य और समय दोनो बर्बाद कर रहा है सोशल मीडिया, कहीं आप भी तो नहीं फंस चुके हैं इसके चंगुल में?

केला, शहद और नींबू का फेस पैक

केला ,शहद और नींबू से आप एक बेहतरीन एंटी एजिंग फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए उपयोग के हिसाब से केला लीजिए और उसे मसलकर उसमें नींबू और शहद को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो ले. इससे चेहरे पर निखार आएगा और ऐसा सप्ताह में एक दो बार करने से चेहरे पर दिख रहा है एजिंग का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

संतरे का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास लगभग एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर और गुलाब जल होना चाहिए. संतरे के छिलके के पाउडर चंदन पाउडर और गुलाब जल तीनों में से एक -एक चम्मच लेकर इनको आपस में अच्छे से मिक्स कर दें . अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो ले. ऐसा सप्ताह में दो-तीन बार करने से चेहरे पर दिख रही झुर्रियां और लाइंस खत्म हो जाएंगे.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version