Avoid To Drink Buttermilk: हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है छाछ, इन लोगों को पीने से करना चाहिए परहेज

Avoid To Drink Buttermilk: क्या आप जानते है कि छाछ पीना कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है. ऐसे लोगों को ये पीने से बचना चाहिए या फ्री कम मात्रा में पीना चाहिए, तो आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन से है वो लोग जिन्हे छाछ पीने से बचना चाहिए.

By Prerna | May 19, 2025 10:23 AM
an image

Avoid To Drink Buttermilk: गर्मी के दिनों में छाछ हर दूसरे इंसान की पसंद होती है. इसे पीने के बाद हसरीर को ठंढक मिलती है और मन को शांति, लेकिन क्या आप जानते है कि छाछ पीना कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह भी साबित  हो सकता है. ऐसे लोगों को ये पीने से बचना चाहिए या फ्री कम मात्रा में पीना चाहिए, तो आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन से है वो लोग जिन्हे छाछ पीने से बचना चाहिए. 

दूध से एलर्जी 

कभी भी उनलोगों को छाछ नहीं पीना चाहिए, जिन्हें दूध से किसी भी तरह का रिएक्शन होता है क्योंकि जब वे लोग छाछ पीते हैं तब तो उन्हें मालूम नहीं चलता है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे करके उनके शरीर पर सारे निशान दिखने लग जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Ragda Chaat Recipe: आलस छोड़िए और सिर्फ 15 मिनट में घर पर बनाइए टेस्टी रगड़ा चाट

हाई बीपी 

 छाछ में लोग नमक डाल कर पीते है, और नमक का सेवन ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए नुकसानदेह साबित होता है इसलिए छाछ पीते इन लोगों को खास ख्याल रखना चाहिए. 

किडनी के मरीज

 छाछ में पोटैशियम और फॉस्फोरस  की मात्रा होती है जो कि किडनी के मरीजों के लिए अच्छा नहीं होता है. इसलिए उन्हे छाछ या तो नहीं पीना चाहिए या फिर काम मात्रा में पीना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: बिना झंझट, बिना खर्च–फ्रिज के दाग और बदबू हटाने के घरेलू उपाय

एसिडिटी के मरीज 

एसिडिटी के मरीजों को छाछ से दूर रहना चाहिए, क्योंकि अगर वे छाछ पीते हैं तो वे उने सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version