Beauty Tips: प्राजक्ता कोली की ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स
Beauty Tips: प्राजक्ता कोली की स्किनकेयर रूटीन में एक खास घरेलू नुस्खा शामिल है जो उनकी स्किन को नेचुरली ग्लो बनाता है.
By Shashank Baranwal | January 29, 2025 8:37 PM
Beauty Tips: मिसमैच की स्टार प्राजक्ता कोली अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए भी जानी जाती हैं. उनके फैंस अक्सर उनके चमकदार स्किन के राज के बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्राजक्ता कोली की स्किनकेयर रूटीन में एक खास घरेलू नुस्खा शामिल है जो उनकी स्किन को नेचुरली ग्लो बनाता है. प्राजक्ता कोली का यह घरेलू फेस पैक बनाना बहुत आसान है और इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. तो आइए जानते हैं प्राजक्ता कोली के इस खास फेस पैक की विधि और आप इसके इस्तेमनाल से कैसे अपनी स्किन में निखार ला सकते हैं.
एक कटोरी में बेसन या चावल का आटा, हल्दी पाउडर, दही और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें.
तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं.
10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ देंफिर गुनगुने पानी से फेस वाश कर लें. 4 .यह फेस पैक आपके चेहरे पर स्क्रब की तरह काम करेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम भी करेगा.