सीमित मात्रा में बियर पीने के फायदें
अगर बियर को हम सीमित मात्रा में लें, जैसे किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं तो ये हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएगी बल्कि और फायदेमंद ही साबित होगा. इसके लिए बेहद ध्यान देते हुए बियर का सेवन करना होगा.
वजन को करें कम
बियर का सेवन अधिक करने से वजब बहुत तेजी से बढ़त है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बियर को सही मात्रा में पिया जाए तो ये वजन घटाने में मददगार होता है. वाइन की तुलना में इसमे कैलोरी काम होती है.
हड्डियों को करता हैं मजबूत
अक्सर देखा जाता है कि एक उम्र के बाद महिला हो या पुरुष दोनों को ही घुटनों में दर्द और बोन डेंसिटी काम होने कि शिकायत होती है. ऐसे में देखा गया है कि जो लोग दिन में 1-2 ग्लास बियर पीते हैं और जो लोग नहीं पीते हैं. उन्मे बियर पीने वाले लोगों को घुटने में कोई समस्या नहीं होती है.
लिवर रहेगा हेल्दी
अधिक मात्र में किसी भी ड्रिंक का सेवन करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन अगर शै मात्र में कोई भी चीज कि जाए तो वो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. सही मात्र में बियर पीने से लीवर को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि लिवर हेल्दी रहता है.
लंबी होगी आयु
जो भी लोग प्रतिदिन सीमित मात्रा में बियर का सेवन करते हैं उनको उम्र से संबंधित बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है. वे बाकी लोगों की तुलना में 90 साल तक जीवित रहते हैं.
एंटीऑक्सीडेंट होता है भरपूर
रेड वाइन कि तरह बियर में भी एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो हमें फ्री रैडिकल्स के नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.