Chaitra Navratri 2022 Diet पहला दिन
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अधिक खाना खाएं, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप पहले दिन हल्का खाएंगे तो बाकी के 9 दिन ऊर्जावान बने रहने में परेशानी होगी. नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत दूध और मखाने से कर सकते हैं. शाम के समय व्रत तोड़ते हुए भी संपूर्ण आहार लें इससे शेष बचे हुए नवरात्रि के दिनों में ऊर्जावान बने रहने में मदद मिलेगी.
Chaitra Navratri 2022 Diet दूसरा दिन
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन चावल का सेवन कर सकते हैं या संतुलित आहार के लिए बाजरे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. शरीर को डिटॉक्स करने के लिए आप तुलसी की चाय पी सकते हैं.
Chaitra Navratri 2022 Diet तीसरा दिन
नवरात्रि के तीसरे दिन तरल आहार लेना ज्यादा फायदेमंद होगा. इसमें आप दूध, चाय के अलावा मिल्क शेक, बनाना शेक या ठंडाई आदि का सेवन कर सकते हैं. साथ ही मखाने या सूखे मेवे शामिल भी एड कर सकते हैं.
Chaitra Navratri 2022 Diet चौथा दिन
चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन स्मूदी से शुरु कर सकते हैं. चौलाई के लड्डू, आलू के चिप्स खा सकते हैं.
Chaitra Navratri 2022 Diet पांचवां दिन
पांचवे दिन कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी, दही के साथ कुट्टू के वड़े, कुट्टू की रोटी आदि डाइट में शामिल कर सकते हैं.
Chaitra Navratri 2022 Diet छठा दिन
नवरात्रि के 6वें दिन फलों का सेवन कर सकते हैं. आप चाहें तो विटामिन सी युक्त फलों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
Chaitra Navratri 2022 Diet सातवां दिन
चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन सेंधा नमक से बना खाना खा सकते हैं जैसे- कुट्टू की रोटी और आलू की सब्जी, भुने हुए आलू व अन्य. साथ ही दही से बनी चीजों का भी इस दिन सेवन कर सकते हैं.
Chaitra Navratri 2022 Diet आठवां और नौवां दिन
नवरात्रि के आखिरी दो दिनों में ज्यादा भारी खाने से बचना चाहिए. आखिरी दो दिन में खूब पानी पिएं और हल्का खाना खाएं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.