पाचन रहे दुरुस्त
पाचन को दुरुस्त रखना है तो तांबे के बर्तन में पानी पिएं. क्योंकि आयुर्वेद में भी बताया गया है कि “ताम्र जल” पीने से पेट साफ रहता है. तांबे में मौजूद गुण पेट की परत की सूजन को कम करता है और पाचन को मजबूत रखता है.
कैंसर में
तांबे के बर्तन में पानी रखकर सभी को पीना चाहिए. यह दूसरी बात है कि आज के समय में लोग स्टील के बर्तन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. अगर आप तांबे के बर्तन में पानी को रखकर पीते हैं तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता रहेगी. फ्री रेडिकल्स और उनके हानिकारक प्रभाव ही कैंसर हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप तांबे के बोतल में पानी पीते हैं तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फ्री रेडिकल्स के खिलाफ लड़ने में मदद करता है.
Also Read: कच्चा नमक खाने के 5 सबसे बड़े नुकसान
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
तांबा के बर्तन में पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल और ट्रिग्लिसराइड के स्तर को कम किया जा सकता है. अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है तो तांबे की बोतल में पानी पीना शुरू कर दीजिए. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
एनीमिया दूर करें
तांबे के बर्तन से पानी पीने से एनीमिया की समस्या से निजात पाया जा सकता है. शरीर में तांबे की कमी से हेमेटोलॉजिकल हो सकते हैं. तांबा हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है.अगर किसी को एनीमिया की शिकायत है तो वह व्यक्ति तांबे के बर्तन से ही पानी पिएं..
गठिया और जोड़ों के लिए
तांबे के बर्तन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गठिया और अर्थराइटिस से निजात दिलाने में मदद करते हैं. अगर आप गठिया और जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं तो तांबे के बर्तन में पानी को रखकर पीना शुरू कर दें. तांबे में पानी पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं.
Also Read: कैल्शियम की कमी से होती हैं ये 4 गंभीर बीमारियां
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.