coronavirus infection or flu know by testing or Smelling spices अब जल्द ही कोरोना के लक्षणों का पता आप अपने घर के रसोई में मौजूद मसालों से कर पाएंगे. इसका संक्रमण सामान्य फ्लू से काफी मिलता-जुलता है यही कारण है कि लोगों को पता नहीं चल पाता. कोरोना से सारी दुनिया में खौफ का माहौल है. भारत में अबतक 308 मौतें हो चुकी हैं. वहीं करीब 8000 लोग प्रभावित है.
ऐसे में 38 देशों के 500 से ज्यादा वैज्ञानिकों का समूह यह पता लगाने की कोशिश में है कि कैसे इसके लक्षण घर में पकड़ जा सकें. उन्होंने इससे संबंधित कुल सवालों की लिस्ट तैयार की है. जिसका जवाब देकर कोई भी शख्स घर में ही पता लगा सकता है कि उसे कोविड-19 है या फिर आम सर्दी-जुकाम. इन वैज्ञानिकों में भारत से भी दो हैं, जो इस थ्योरी पर काम कर रहे हैं.
एक रिर्पोट की मानें तो सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट ऑर्गेनाइजेशन (सीएसआईओ) के डॉ. रितेश कुमार, डॉ. अमोल पी. भोंडेकर और डॉ. रिशमजीत सिंह समेत टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज और आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिक भी इस शोध का हिस्सा हैं.
उम्मीद लगाई जा रही है कि यह प्रश्नावली भारत में जल्द आ जायेगी. बस एथिकल अप्रूवल का इंतजार है. ऐस बताया जा रहा है कि इन प्रश्नावली को भारत सरकार के आरोग्य सेतु एप के साथ जोड़ा जाएगा.
इससे लोगों के मन की शंका कोरोना संक्रमण को लेकर समाप्त हो सकती है, घर में ही मौजूद मसाले जैसे हल्दी, जीरा, दालचीनी, सौंफ, इलाइची, सरसो, लॉन्ग काली मिर्च, मुलैठी आदि को चखकर या सूंघकर लोग पता लगा पाएंगे की उन्हें सामान्य फ्लू है या फिर कोरोना संक्रमण. उन्हें टेस्ट करावाना चाहिए या नहीं, इसका पता घर में ही चल जाएगा.
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस का संक्रमण बिल्कुल आम सर्दी-जुकाम की तरह ही होता है. हालांकि, इसमें धीरे-धीरे करे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ ही इसके मुख्य लक्षण हैं. इस वायरस को रोकने की कोई दवा का अबतक इजात नहीं हो पाया है.
चीन के वुहान से फैला यह महामारी अबतक सैकड़ों जानें ले चुका है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता ही जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है उनके लिए और 50 से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए यह बीमारी काफी घातक है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान