मुहं के छालों को करें ठीक
नीम के दातुन का इस्तेमाल करने से यह मुहं के छालों को जल्द से जल्द ठीक कर देता है क्योंकि इसमें मौजूद एन्टी-माइक्रोबायल गुण बैक्टीरिया को खत्म कर देता है.अगर आप रोजाना नीम के दातुन से अपने दांत साफ करेंगे तो इससे मुहं में छाले नहीं होंगे.
दांतों के पीलापन करे दूर
आज के समय में कहां-पान सही नहीं होने के कारण दांतों मे पीलेपन की समस्या हो जाती है.लेकिन नीम के दातुन से निलने वाला रस से दांतों के पीलेपन को जल्द दूर करता है और उन्हें साफ,स्वस्थ्य और चमकदार बनाता है.इसके साथ ही दातुन को चबाने से मुहं का एक्सरसाइज भी होता है जिसके कारण चेहरे में फेट नहीं जमता.
दांतों का दर्द होगा दूर
नीम के दातुन का रोजाना इस्तेमाल करने से जिनको दांतों में दर्द कइ परेशानी रहती है वो जल्द दूर हो जाती है.इससे निकलने वाले से दांतों के दर्द में आराम मिलता है.आपको बता दें कि दातुन में मौजूद एन्टी-बैक्टिरीयल, एन्टी-फंगल और एन्टी-वायरल गुण दर्द में काफी करगार होता है.इससे मसूड़े में मजबूत होते है जिसके कारण बढ़ती उम्र में भी दांतों को लेकर कोई समस्या नहीं होती है.
मुहं के अन्य परेशानी से राहत
कई लोगों के मुहं से बदबू आती है तो कभी पास निकलता है और दांतों में सड़न की भी समस्या होती है तो नीम का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद साबित होगा.वहीं जो भी लोग दांतों में कीड़े लगने की समस्या से परेशान है तो उन्हें नीम का दातुन डेली इस्तेमाल करना चाहिए, इसमें मौजूद कीटाणुनाशक कीड़े लगने की संभावना को दूर करते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.