Side Effects Of Refined Oil: खान-पान संबंधी दिक्कतें कई सारी शारीरिक बीमारियों का कारण बन रही हैं. आजकल स्वाद की लालसा के चक्कर में स्वास्थ्यरूपी संपत्ति बेतहाशा खर्च की जा रही है. कहने का मतलब यह है कि तेल और मसाले में लपेटी हुई हर चीज खाने की पहली पसंद गई है. हम अपने दिनचर्या में कई ऐसी चीजों को खाते हैं जिन्हे खाने से स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है. ऐसे ही एक चीज है रिफाइंड ऑयल. जी हां, आजकल घरों के किचन से लेकर होटल और रेस्टोरेंट तक में भरपूर मात्रा में रिफाइंड तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारे बड़े बुजुर्ग जहां शुद्ध सरसों का तेल इस्तेमाल किया करते थे वही आज स्वाद के लालच में रिफाइंड ऑयल का बेहिसाब इस्तेमाल कर रहे हैं. रिफाइंड तेल में ट्रांस फैट, सैचुरेटेड फैट प्रचुर मात्रा में होता है. इस तेल को बनाने की प्रक्रिया में इसमें कई तरह के केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है जो इसको और भी खतरनाक बना देता है. अगर आप भी रिफाइंड तेल का इस्तेमाल करते हैं या रिफाइंड तेल से बने किसी चीज को खाते हैं तो आज से इसपर लगाम लगाएं. आज इस आर्टिकल में रिफाइंड ऑयल के बारे में और इस तेल से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें