मुंबई : चेहरे को गोरा बनाने के लिए या फिर गोरेपन को बरकरार रखने के लिए अक्सरहां भारत की महिलाएं देसी-विदेशी फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, क्या हम-आप यह जान सकते हैं कि फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल का किडनी पर गहरा असर पड़ता है? मीडिया में आ रही खबरों की मानें, तो मुंबई के कुछ डॉक्टरों ने दावा किया है कि फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने से किडनी पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
क्या है मामला
अंग्रेजी के अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में बायोटेक की 20 साल की एक छात्रा ने अकोला के एक ब्यूटीशियन से खरीदकर स्थानीय फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल किया. लोग उनके दमकते चेहरे और खूबसूरत फिगर के कायल होने लगे. उसका गोरापन देखकर उसकी मां और बड़ी बहन ने एक ही गोरापन क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, लेकिन उनकी खुशी तब गायब हो गई, जब तीनों ने 2022 की शुरुआत में अगले चार महीनों में ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस विकसित करना शुरू कर दिया. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें गुर्दे में छोटे फिल्टर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.
तीन महिलाओं का किडनी फेल
रिपोर्ट के अनुसार, अकोला की इन तीनों महिलाओं के किडनी फेल होने पर डॉक्टर हैरान रह गए. तथाकथित तौर पर फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से किडनी फेल होने की स्थिति में वे तीनों महिलाएं मुंबई के लोअर परेल स्थित केईएम अस्पताल पहुंचे. घंटों ऑनलाइन मंथन के बाद केईएम में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ तुकाराम जमाले और अकोला के एक डॉक्टर एक ही नतीजे पर पहुंचे कि तीनों एक ही मेकअप किट का इस्तेमाल कर रही थीं.
पारा भारी पाया गया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि केईएम की आयुर्वेदिक प्रयोगशाला ने फेयरनेस क्रीम सहित विभिन्न उत्पादों का परीक्षण किया. परीक्षण के बाद आए नतीजों ने डॉक्टरों को चौंका दिया. डॉ जमालेह ने बताया कि फेयरनेस क्रीम में पारा का स्तर बहुत ज्यादा है और यह स्वीकार्य स्तर 1 पीपीएम (प्रति मिलियन भाग) से कम है. बायोटेक की छात्रा के रक्त में पारा को स्तर 46 था, जो सामान्य 7 की सीमा से नीचे है.
Also Read: फेयरनेस और एंटी एजिंग को लेकर किया भ्रामक विज्ञापन, तो हो सकती है जेल और 50 लाख का जुर्माना!
मां और बहन ठीक, छात्रा का चल रहा इलाज
रिपोर्ट में कहा गया है कि पारा एक भारी धातु है. यह मनुष्यों के लिए विषैला होता है और मेलानोसाइट्स, रंजकता के लिए आवश्यक कोशिकाओं को अवरुद्ध कर सकता है. डॉक्टर ने कहा कि क्रीम में पारा की मात्रा अधिक थी, जिससे किडनी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और वह कोमल हो गई. हालांकि, बायोटेक की छात्रा अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं, लेकिन उनकी मां और बहन ठीक हो चुकी हैं. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सौंदर्य प्रसाधनों में भारी धातुओं की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है. 2014 में दिल्ली स्थित सीएसई ने 32 क्रीमों का परीक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि सौंदर्य प्रसाधनों में 14 भारी धातु मिश्रित थीं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान