Foods To Avoid With Bitter Gourd: करेला है फायदेमंद, लेकिन इन चीज़ों के साथ खाने से बन सकता है ज़हर

Foods To Avoid With Bitter Gourd: करेल खाने से कब्ज, अपच और एसिडिटी समस्याएं भी नहीं होती हैं. लेकिन कई बार करेले के साथ कुछ खाद्य पदार्थ का सेवन करने से हमारे सेहत पर बुरा असर भी पड़ता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि करेले के साथ कौन सी वो चीजें हैं जो नहीं खानी चाहिए.

By Prerna | May 6, 2025 11:00 AM
an image

Foods To Avoid With Bitter Gourd: करेल को सभी उसके कड़वे स्वाद के लिए जानते हैं, लेकिन ओी ये नहीं समझना चाहता है कि सेहत के लिए ये कितना फायदेमंद होता है. अगर रोजाना करेले का सेवन किया जाए तो कई सारी ऐसी बीमारियाँ है जो की जड़ से ठीक हो सकती हैं. डायबिटीज के मरीजों के लिए करेला रामबाण से कम नहीं है, इसका सेवन करने से इंसुलिन लेवल कंट्रोल रहता है. करेल खाने से कब्ज, अपच और एसिडिटी समस्याएं भी नहीं होती हैं. लेकिन कई बार करेले के साथ कुछ खाद्य पदार्थ का सेवन करने से हमारे सेहत पर बुरा असर भी पड़ता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे  कि करेले के साथ कौन सी वो चीजें हैं जो नहीं खानी चाहिए. 

दही

करेले की सब्जी खाने के बाद  दही और छाछ का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि दही और छाछ में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो करेले के पोषक तत्वों के साथ मिलकर त्वचा पर चकत्ते और खुजली की समस्या खड़ी कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Foods to Avoid with Tea: चाय के साथ ये 5 चीजें बन जाती है जहर

दूध

करेला और दूध का सेवन कभी भी एक साथ में नहीं करना चाहिए. करेले में मौजूद कंपाउंड दूध में मौजूद प्रोटीन के साथ प्रतिक्रिया कर सकता हैं. दोनों का एक साथ सेवन करने से पेट में कब्ज, दर्द और जलन की समस्याएं हो सकती है. 

आम 

आम को करेले के साथ कभी नहीं खाना चाहिए. ये हमारे सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. इससे उलटी, पेट में जलन, गैस की परेशान भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Foods That Should Not Be Refrigerated: इन चीजों को भूलकर भी न रखें फ्रिज में, बन सकती हैं मौत की वजह

भिंडी

करेल और भिंडी दोनों को पचने में समय लगता है. ऐसे में अगर  आप इन दोनों चीजों को साथ में खाएंगे तो इससे आपका पेट खराब हो सकता है. इससे आपको कब्ज,पेट में दर्द,दस्त जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version