Foods To Avoid With Lemon: नींबू के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीज़ें, वरना सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान!

Foods To Avoid With Lemon: नींबू का इस्तेमाल लोग अपने घरों में कई सारी चीजों में करते हैं, जैसे नींबू पानी, शिकंजी, सलाद इसके साथ ही कई सारी जगहों पर नींबू से खाने को गार्निश भी किया जाता है.आज इस खबर में आपको बताएंगे की नींबू के साथ कौन सी हैं वो चीजें जिसे नहीं खाना चाहिए.

By Prerna | May 7, 2025 8:04 AM
an image

Foods To Avoid With Lemon: नींबू का खट्टा चटकारे वाला स्वाद किसे नहीं पसंद है, लेकिन क्या अपने कभी ये सोचा है की नींबू के साथ कुछ चीजें खाने के लिए मना भी की जाती है.नींबू का इस्तेमाल लोग अपने घरों में कई सारी चीजों में करते हैं, जैसे नींबू पानी, शिकंजी, सलाद इसके साथ ही कई सारी जगहों पर नींबू से खाने को गार्निश भी किया जाता है.आज इस खबर में आपको बताएंगे की नींबू के साथ कौन सी हैं वो चीजें जिसे नहीं खाना चाहिए.

अंडा 

अंडा के साथ नींबू नहीं खाना चाहिए.अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.ऐसे में अगर अंडा में नीबू को निचोड़ दिया जाए तो वो उसके प्रोटीन को खत्म कर देगा साथ ही इसके टेस्ट को भी डोमिनेट करता है.और ये सेहत के लिए भी काफी हानिकारक होता है.

यह भी पढ़ें: Tips For Lemon Storage: फ्रिज में नींबू की ताजगी बनाए रखने के लिए, जानिए ये असरदार तरीके

डेयरी प्रोडक्टस 

डेयरी प्रोडक्टस के साथ नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह रिएक्शन करेगा.नींबू की अम्लीय प्रकृति के कारण वो डेयरी प्रोडक्टस के साथ सूट नहीं करता है.इसे साथ में लेने के कारण सिने में जलन के साथ कई बार उल्टी भी होने लगती है.

मसालेदार चीजें

नींबू को तीखा स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है.ऐसे में अगर मसालेदार खाने के साथ इसे खाएंगे तो ये पाचन के लिए सही नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Nimbu Sharbat: नींबू शरबत बनाते समय इन 5 गलतियों से बचें

रेड वाइन 

रेड वाइन में कई सारी चीजें ऐसे होती है जो आसानी से नहीं घुलती है.अगर इसमें नीबू के सर को मिलाया जाए तो ये रेड वाइन के टेस्ट को पूरी तरह से खराब कर देगा.

दही या छाछ 

दही और छाछ के साथ नींबू का रस कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि दोनों का प्रभाव एक जैसा होता है.ऐसे में ये पाचन क्रिया में बढ़ा डाल सकती हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version