वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं ?
अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आ अपनी डाइट में हाई कैलोरी फूड को जरूर शामिल करें. वजन बढ़ाने के लिए आलू, चॉकलेट, शकरकंद, फुल क्रीम, अंडा, पनीर, केला, चीकू और खजूर को शामिल करें. इन सब में हाई कैलोरी होते हैं जो तेजी से वजन बढ़ाते हैं.
वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट ?
वजन बढ़ाने के लिए आपको अपनी डाइट पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा. अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आलू,किशमिश, घी, अंडा, केला, बादाम, पीनट बटर, अनार, चना, खजूर, अखरोट और शहद को शामिल करें. ध्यान रहे सही मात्रा में आपको इन सभी चीजों को शामिल करना होगा.
वजन बढ़ाने के लिए सुबह में क्या खाएं ?
अगर आपको वजन बढ़ाना है तो सुबह में दूध और ओट्स खाएं. इसके अलावा बनाना शेक, दो भीगे हुए बादाम, 10 किशमिश, 5 काजू, 4 खजूर और भुना हुआ चना खाएं.
ब्रेकफॉस्ट में क्या खाएं ?
सुबह ब्रेकफॉस्ट में दो उबला हुआ अंडा, एक गिलास दूध, घी वाली रोटी और हरी सब्जियों को शामिल करें. इसे खाने से तेजी से वजन बढ़ता है और आप दुबलेपन से निजात पा सकेंगे.
वजन बढ़ाने के लिए दोपहर में क्या खाएं ?
दोपहर में आपको भुना हुआ मखाना, एक छोटे से कटोरे में दाल, थोड़ा सा राइस और दही खाएं. अगर आप रोजाना इस डाइट चार्ट को फॉलो करते हैं तो आप पाएंगे आपका वजन तेजी से बढ़ेगा.
Also Read: इन 3 ड्रिंक को पीकर पेट की चर्बी को मक्खन की तरह पिघलाएं
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.