Hair Care Tips: छोटी उम्र में सफेद हो गए हैं आपके बाल? इन नेचुरल तरीके से बनाएं बालों को काला

Hair Care Tips: सफेद बालों को काला करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इसके इस्तेमाल से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

By Shashank Baranwal | February 21, 2025 6:54 PM
an image

Hair Care Tips: उम्र बढ़ने के साथ सफेद बालों की समस्या हर किसी को होने लगती है. लेकिन आजकल छोटी उम्र में भी लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इसके इस्तेमाल से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही बाल भी आर्टिफिशियल जैसे दिखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सफेद बालों को नेचुरल तरीके से भी काला कर सकते हैं ? इससे आपको साइड इफेक्ट की चिंता भी नहीं होगी और आपके बालों को पोषण भी मिलेगा. इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ तरीके जिससे आप अपने बालों को नेचुरली काला कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Hair Mask For Shiny Hair: इस सब्जी से बनाएं हेयर मास्क और पाएं चमकदार बाल,जानें कैसे

यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: आपके किचन में मिलने वाला यह मसाला बालों के लिए है वरदान, जानें इसके गजब के फायदे 

आंवला और शिकाकाई

आंवला और शिकाकाई दोनों ही प्राकृतिक रूप से बालों के लिए फायदेमंद हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आंवला और शिकाकाई को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें. इस काढ़े को बालों में लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर फिर बालों को धो लें. यह काढ़ा बालों के रंग को नेचुरली बदलने में मदद करता है और उन्हें काला बनाता है.

नारियल तेल और करी पत्ता

बालों को नेचुरली काला करने के लिए नारियल तेल में करि पत्ता डालकर 30 मिनट के लिए माध्यम आंच पर चढ़ा दें. फिर तेल छानकर ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद बालों में अच्छे से लगाएं. इसके नियमित इस्तेमाल से आपका सफेद बाल भी काला और मजबूत हो जाएगा.

बादाम तेल और शहद

बादाम तेल और शहद के इस्तेमाल से आपके बाल नैचुरली काले होने लगेंगे. इसके साथ ही इसमें  मॉइस्चराइजिंग और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो बालों को चमकदार और मजबूत बनाते हैं. इसके लिए आप 1 कप नारियल तेल में 2 चम्मच शहद मिला कर बालों पर लगाएं. फिर 30 मिनट बाद हेयर वाश कर लें.

कॉफी और शिकाकाई

कॉफी और शिकाकाई बालों को काला करने और पोषण देने में बहुत फायदेमंद हैं. आप इन दोनों को मिलकर एक काढ़ा तैयार कर अपने बालों पर लगा सकते  हैं. काढ़ा लगाने के 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें.

मेहंदी और आंवला

मेहंदी में प्राकृतिक रूप से बालों को रंगने के गुण होते हैं, जो बालों को काला बनाते हैं. आंवला में विटामिन सी होता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है. इसके लिए आप मेहंदी और बीज निकाले हुए आंवले को पीसकर एक पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों पर अच्छे से लगा लें. फिर 30 मिनट बाद ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें.

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

यह भी पढ़ें- Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version