Happy New Year Resolution : अपने आसपास गौर करेंगे तो पायेंगे कि आजकल बीमारियां उम्र को नहीं देखती है. बुर्जुगों को होने वाली बीमारियां अब बच्चे और जवानों को भी पकड़ रही हैं. इसकी वजह है आज के समय भागमभाग वाली जीवनशैली. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण आज 25 से 35 साल के युवा बीमार दिखने लगे हैं ऐसे में उन्हें जरूरत है कि वे अपनी सभी प्राथमिकताओं की लिस्ट में ‘हेल्थ फर्स्ट’ के फॉर्मूले सबसे ऊपर रखें ताकी बीमारियां उनसे कोसों दूर रहें . अब सवाल है कि आजकल के युवा क्यों बीमार फील कर रहे हैं उनमें थकान की समस्या क्यों जल्दी होती है. इसकी मूल वजह है सेहत के प्रति लापरवाही जो कई तरीकों से सामने आती है लेकिन हम इसे इग्नोर कर देते हैं. तकनीक पर बढ़ती निर्भरता ने युवाओं को स्मार्टफोन और कम्प्यूटर में कैद कर दिया है. कई घंटों तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर काम करना, उसके बाद मनोरंजन के लिए भी उसी को माध्यम बनाना. ये आदतें आपकी सेहत पर बुरा असर डाल रही है. कमर के साथ- साथ आपकी आंखों की सेहत पर भी खराब असर होता है. युवाओं की मानसिक सेहत पर सोशल मीडिया नकारात्मक असर डाल रहा है. इन दिनों युवा भी दिल के दौरे को झेल रहे हैं जो चिंता करने वाली बात है. लेकिन जीवन शैली में कुछ सकरात्मक बदलाव कर आपको सेहत की सौगात दे सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें