Health & fitness : फिटनेस ट्रैकिंग वियरेबल डिवाइसेज का बढ़ रहा क्रेज

स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते लोगों में फिटनेस ट्रैनिंग डिवाइस के इस्तेमाल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

By Prachi Khare | April 2, 2025 7:22 PM
an image

Health & fitness : बीते कुछ वर्षों में फिटनेस ट्रैकिंग वियरेबल टेक्नोलॉजी का प्रयोग दुनिया भर में तेजी से बढ़ा है. भारतीयों में भी इन डिवाइसेज के प्रति खास रुझान देखने को मिल रहा है. खासतौर से भारत के शहरी इलाकों में लोगों के बीच ये डिवाइसेज हार्ट रेट, स्टेप काउंटर व स्लीपिंग मोड जैसी जानकारी देने के चलते लोकप्रिय हो रही हैं. लोग इन जानकारियों की मदद से अपनी शारीरिक गतिविधियों एवं कैलोरी की मात्रा का प्रबंधन करना पसंद कर रहे हैं.   

भारत में बढ़ा फिटनेस ट्रैकिंग का चलन     

वियरेबल टेक्नोलॉजी को खरीदने में गहरी रुचि रखनेवाले देशों में भारत सर्वोच्च स्थान पर है. इन डिवाइसेज का इस्तेमाल करनेवाले भारतीयों में… 
– 80% फिटनेस मॉनिटरिंग के लिए वियरेबल डिवाइसेज को पसंद करते हैं.
– 76% स्मार्ट वॉच का प्रयोग करते हैं.
– 72% इंटरनेट-एनेबल्ड आइग्लासेज में दिलचस्पी रखते हैं.

इसे भी पढ़ें : BOB recruitment 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर समेत 146 पदों पर मांगे हैं आवेदन

हेल्थ एप्स का भी बढ़ा प्रयोग 

हार्ट रेट मॉनिटर : हार्ट रेट मॉनिटर एक पर्सनल मॉनिटरिंग डिवाइस एप है, जो किसी व्यक्ति को वास्तविक समय में हृदय गति को मापने या बाद के अध्ययन के लिए हृदय गति को रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है.
एक्टिविटी ट्रैकर : बॉडी को शेप में लाने व वजन कम करने के लिए शरीर को जितना हो सके एक्टिव रखने की जरूरत होती है. ऐसे में एक्टिविटी ट्रैकर यह बताता है कि आपने दिन भर में कितनी एक्सरसाइज व अन्य गतिविधियां की.
आस्क अ डॉक्टर : यह एप आपको 24×7 किसी भी समय डॉक्टर से परामर्श करने की सुविधा देता है. इसके माध्यम से आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बारे में लिख कर, फोटो अटैच करके या अपनी रिपोर्ट अटैच करके डॉक्टर से अपनी समस्या का जवाब जान सकते हैं. 
स्टेप काउंटर : खुद को फिट रखने के लिए आप दिन भर में कितने कदम और कितनी दूर चलते हैं, स्टेप काउंटर आपको यह जानकारी देने में मदद करता है.

बढ़ेगी ऐसे उपकरणों की मांग

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिटबिट के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर वुडी स्केल के अनुसार, लोगों में जैसे-जैसे स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता विकसित होगी, ऐसे उपकरणों की मांग भी बढ़ेगी. 

हुई हेल्थ वियरेबल्स की रिकॉर्ड बिक्री

स्ट्रैटेजिक एनालिस्ट फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में जहां 384 मिलियन वियरेबल्स की बिक्री हुई थी, वहीं 2020 में यह बढ़कर 527 मिलियन हो गयी. विशेषज्ञों का मानना है कि वियरेबल्स की बिक्री में वृद्धि का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा जिसके चलते 2025 में वर्ल्ड वाइड 1.2 बिलियन वियरेबल्स डिवाइस की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनते देखा जा सकता है. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version