Health Tips: कमाल के गुण मौजूद हैं सौंफ में, जान जायेंगे तो रोज करेंगे इसका सेवन

Health Tips: सौंफ एक गुणकारी मसाला है. यह न केवल पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है, खून की कमी को भी दूर करता है. जानते हैं सौंफ के सेवन से मिलने वाले अन्य लाभ के बारे में.

By Aarti Srivastava | August 4, 2025 12:46 PM
an image

Health Tips: भारतीय रसोई में पाये जाने वाले अधिकांश मसाले हमारे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभदायक होते हैं. इन मसालों में पाये जाने वाले गुण हमें कई समस्याओं से बचाते हैं. सौंफ भी ऐसा ही मसाला है. यह न केवल भोजन का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि उसकी सुगंध में भी वृद्धि करता है. यह महज एक मसाला ही नहीं, बल्कि पाचक भी है. खाने के बाद इसका सेवन हमारी पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. यह विटामिन सी, विटामिन ए, फाइबर, कैल्शियम, कॉपर, जिंक और आयरन से भरपूर होता है. इसी कारण इसका सेवन हमें अनेक फायदे देता है. पर इसे कब खाना चाहिए, यह भी जानना जरूरी है. सौंफ खाने का सबसे अच्छा समय होता है खाने के बाद और सोने से पहले. इससे हमारी सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं.

खाने के बाद सौंफ खाना

पाचन में सुधार: खाने के बाद सौंफ खाने से हमारी पाचन क्रिया तो तेज होती ही है, यह गैस और अपच की समस्या को भी दूर करता है. इसे खाने से पेट में होने वाले भारीपन को कम करने में भी सहायता मिलती है.

मुंह की दुर्गंध दूर होती है: खाना खाने के बाद सौंफ को चबाने से हमारे मुंह से आ रही दुर्गंध दूर हो जाती है और हमें अच्छा महसूस होता है.

सोने से पहले सौंफ खाने के लाभ

वजन घटाने में सहायक: सोने से पहले सौंफ खाने से हमारा मेटाबॉलिज्म तेज होता है, साथ ही शरीर की अतिरिक्त चर्बी भी पिघलती है. इससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.

पेट संबंधी समस्या में राहत: रात में सौंफ के सेवन से हमारी पाचन क्रिया सक्रिय रहती है, जिससे पेट से जुड़ी समस्याओं से हमें निजात मिलती है.

गहरी नींद आती है: यदि आपको रात में शांत और गहरी नींद नहीं आती है, तो रोज सोने से पहले सौंफ का सेवन करें. इससे आपको बहुत अच्छी नींद आयेगी. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सौंफ खाने से हमारा मानसिक तनाव कम होता है, साथ ही शरीर को भी आराम पहुंचता है.

सौंफ के अन्य फायदे

डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी: डायबिटीज रोगियों के लिए सौंफ का सेवन काफी लाभदायक होता है. सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स पाये जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में बनाये रखते हैं.

खून की कमी दूर होती है: सौंफ आयरन से भरपूर होता है, इस कारण इसका सेवन खून की कमी दूर करने में मददगार होता है.

आंखों के लिए लाभदायक: विटामिन ए की मौजदगी के कारण सौंफ खाने से हमारी आंखें स्वस्थ बनी रहती हैं.

त्वचा में निखार आता है: सौंफ खाने से त्वचा में निखार आता है, क्योंकि सौंफ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इसे फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इतना ही नहीं, यह त्वचा की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से भी बचाता है. इसमें पाये जाने वाले आयरन, कॉपर और जिंक जैसे पोषक तत्व उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं. जिससे हमारी त्वचा में निखार बना रहता है, वह जवां बनी रहती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version