क्या होता है PCOD ?
PCOD महिलाओं को होने वाली आज के समय सबसे आम बीमारी है. PCOD में आम तौर पर ओवेरी में गांठ पड़ जाती हैं, जिसके कारण महिलाओं में पीरियड को लेकर समस्या बढ़ जाती है. एक्सपर्ट बताते हैं कि PCOD के कारण कई बार हेवी फ़्लो से लेके महीनों तक पीरियड नहीं आते हैं. इसलिए ऐसे में महिलाओं को अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि सारी चीजें उनके लाइफस्टाइल पर ही डिपेंड करती है.
यह भी पढ़ें: Early Periods Reason: क्या है जल्दी पिरियड्स आने के कारण, पेरेंट्स को इन पर देना चाहिए ध्यान
क्या चीजें खानी चाहिए
हरी सब्जियां
PCOD के मरीज को हरी सब्जियां में खाने में जरूर से ऐड करनी चाहिए. हरी सब्जियां खाने से सेहत भी बढ़िया रहती है और PCOD की समस्या भी जल्द दूर हो जाती है.
अंकुरित चीजें
अंकुरित चीजें खाने से वो जल्द पाच जाती हैं जिसके कारण उसे खाने से ज्यादा भूख नहीं लगती है. इसलिए PCOD से जूझ रही महिलाओं को अंकुरित खाने को जरूर खाना चाहिए.
फल
एक्सपर्ट का खाना है कि जो लोग ऑफिस में काम करते हैं उनके लिए समय पर खाना सकना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में उन्हें अपने साथ फल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Healthy Drinks: लिवर और पेट की गंदगी के लिए बाप है ये देसी सुपरड्रिंक्स, एक बार जरूर करें ट्राइ
क्या नहीं खाना चाहिए
रेड मीट
रेड मीट को पचने में बहुत ही ज्यादा समय लगता है. इसलिए PCOD के कारण महिलाओं को रेड मीट नहीं खाना चाहिए.
जंक फूड
एक्सपर्ट की माने तो जंक फूड PCOD वाली महिलों के लिए जहर साबित हो सकता है. ये शरीर में कई तरह की और बीमारियों को भी न्यौता डेटा है इसलिए इसे खाने से PCOD वाली महिलाओं को परहेज करना चाहिए.
पनीर
PCOD से परेशान महिलाओं को पनीर नहीं खाना चाहिए क्योंकि पनीर खाने से कई बार महिलाओं को कई सारी परेशानी होने लगती है. कई बार ये जल्दी पेट में पच नहीं पाता है.
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: अगर अपना ली ये आदतें तो एक ही महीने में घट जाएगा वजन, हर कोई जानना चाहेगा सीक्रेट
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.