यह भी पढ़ें- Health Tips: सद्गुरु ने बताये डायबिटीज को भगाने के नुस्खे, जड़ से खत्म होगी बीमारी
यह भी पढ़ें- Health Tips: क्या आप भी चावल और रोटी एक साथ खाते हैं? तो सतर्क हो जाइए, वरना घेर लेंगी ये बीमारियां
डायबिटीज के कारण
डायबिटीज से ग्रसित होने पर भी व्यक्ति को बार-बार पेशाब जाना पड़ता है क्योंकि, डायबिटीज के दौरान किडनी ज्यादा फिलटरेशन करती है, जिसकी वजह से व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है. इसके अलावा, अगर आप किसी दवा का सेवन करते हैं तो भी अधिक पेशाब लगता है.
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन जिसे हम ब्लैडर इंफेक्शन के रूप में भी जानते हैं. यह एक प्रकार का संक्रमण है, जो किडनी मूत्राशय और मूत्रमार्ग को प्रभावित करता है. यह संक्रमण हमारे ब्लैडर में पहुंच जाता है जिससे बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होती है और आपको पेशाब जाने के दौरान दर्द और जलन जैसी समस्याएं हो सकतीं हैं. महिलाओं में यह समस्या अधिक होता है.
ओवरएक्टिव ब्लैडर के कारण
ओवरएक्टिव ब्लैडर एक ऐसी समस्या है जिसमें व्यक्ति को अचानक बार-बार पेशाब करने की इच्छा पैदा होने लगती है. जिसे उसे कई बार कंट्रोल करना तक मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी लोगों को अनजाने में मूत्र रिसाव का भी आभास होता है. यह किडनी स्टोन के कारण भी हो सकता है और यह समस्या महिलाओं में अधिक पाया जाता है.
प्रोस्टेट
अगर पुरुषों को बार-बार पेशाब जाना पड़ रहा है तो यह प्रोस्टेट के बढ़ने के कारण हो सकता है. जब प्रोटेस्ट बढ़ता है तो यह आपके मूत्राशय मार्ग पर दबाव डालने लगता है, जिससे बार-बार पेशाब आता है. प्रोटेस्ट एक तरह की पुरुषों में ग्रंथि होती है, जो शरीर के बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता है.
स्ट्रेस और एंजाइटी
तनाव और एंजाइटी व्यक्ति के शरीर में सेंसेशन पैदा करती है, जिससे बार-बार पेशाब लगता है स्ट्रेस और एंजाइटी होने पर हमारा न्यूरो सिस्टम सही से काम नहीं करता है, जिससे बार-बार पेशाब आता है.
यह भी पढ़ें- Health Tips: भाग जाएगी सुस्ती, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक, बस रोजाना खाएं ये चीजें
इनपुट- आस्था सिंह राजपूत
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.