ज्यादा तनाव लेना
आजकल लोगों में अधिक तनाव देखा जा सकता है. जब आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तब शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाता है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. लंबे समय तक ज्यादा स्ट्रेस लेने से यह गंभीर समस्या का रूप ले सकता है और अन्य कई बीमारियां इसके कारण हो सकती है.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें:Health Tips: क्या आप जानते हैं अखरोट से होने वाले नुकसनों को? इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए इसका सेवन
यह भी पढ़ें: Health Tips: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मेथी का पानी है कारगर
कम नींद लेना
जीवन में बढ़ी हुई व्यस्तता के कारण हम पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं. नींद हमारे सेहत के लिए बहुत जरूरी है. दिन भर की थकान के बाद शरीर और दिमाग दोनों को आराम की जरूरत होती है. जब हम 7-8 घंटे की नींद लेते हैं तब हमारा दिमाग भी सही ढंग से काम कर पाता है. अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं तो काम पर सही तरीके से फोकस नहीं कर पाते हैं. नींद की कमी से चिड़चिड़ापन और सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है.
अकेले रहना
आज के समय में लोगों का आपस में मिलना जुलना कम हो गया है. अकेलेपन की समस्या देखने को मिल रही है. अपने ब्रेन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लोगों से मिलें. इससे आपका ब्रेन एक्टिव रहता है. अकेलापन होने से इसका असर आपके दिमाग पर पड़ता है और आप चीजों को ठीक तरीके से याद नहीं रख पाते हैं.
अनहेल्दी खाना
सही खान-पान हमें कई सारी बीमारियों से बचाता है. अगर आप अनहेल्दी खाना जैसे कि फास्ट फूड का सेवन करते हैं तो ये आपके दिमाग की सेहत के लिए अच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें: Exam Tips: परीक्षा में अव्वल आएगा आपका बच्चा, इन तरीकों को करें फॉलो
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.