गुड़ और अदरक का सेवन करें
गुड़ और अदरक का सेवन करने से बढ़ते कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम किया जा सकता है. अदरक और गुड़ का सेवन करने के लिए आप अदरक को कद्दूकस कर लें, और इसमे गुड़ मिलाकर खाएं यह काफी अच्छा लगेगा और सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा. अदरक और गुड़ खाने से शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम किया जा सकता है.
हेल्थ से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Health Tips: बीमारियों से मिलेगा निजात, आज से ही शुरू कर दें अदरक के पाउडर का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Health Tips: खजूर के बीजों को फेंकने की ना करें गलती, जानें इनके गजब के फायदे
कच्चे अदरक को चबाएं
कच्चे अदरक का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यदि आप रोज सुबह खाली पेट कच्चे अदरक को चबाकर गुनगुना पानी पीते हैं तो यह काफी हद तक आपके शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: देखते ही देखते आपकी किडनियां हो जाएंगी डैमेज, आज ही इन आदतों से बनाएं दूरी
अदरक का पानी पिएं
कच्चे अदरक का पानी पिने से भी आपके शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. इसके लिए आप अदरक का रस निकल लें इसमे थोड़ा शहद मिलाकर पीयें. आप चाहें तो रत में अदरक के एक टुकड़े को एक गिलास पानी में रख दें, और सुबह खाली पेट इस पानी को पी लें यह भी काफी फायदेमंद होता है. इसके नियमित इस्तमाल से बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: खजूर खाने से मिलते हैं सेहत को कई फायदे, आप भी जानें
नींबू अदरक की चाय पिएं
कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप अदरक और नींबू की चाय भी पी सकते हैं. इसके लिए पैन में 1 कप पानी डालकर उबाल लें, अब इसमें थोड़ा अदरक कसकर डाल दें और और हल्का चीनी, चायपत्ति को डालकर पानी को 10 मिनट तक उबालें और फिर छान लें. अब इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं और इसको पी लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर के इन संकेतों की ना करें अनदेखी, हो सकती है कैल्शियम की कमी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.