Health Tips: क्या पैरों में अक्सर होती है झनझनाहट? इन लक्षणों को अनदेखा ना करें, हो सकती है विटामिन बी12 की कमी
Health Tips: विटामिन बी12 की कमी होने पर इसका हमारे सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसकी कमी होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई पड़ते हैं. जरूरत है इन्हें पहचानने की और कमी को दूर करने की.
By Sweta Vaidya | February 4, 2025 9:02 AM
Health Tips: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी पोषक तत्व का बैलेंस बहुत जरूरी है. किसी भी पोषक तत्व की कमी होने पर इसका प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि हम इन पोषक तत्वों को सही मात्रा में सेवन करें. विटामिन बी12 भी एक पोषक तत्व जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है. इसकी कमी होने पर आपका शरीर सुचारू रूप से काम नहीं कर पाएगा और आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जीवनशैली में आए बदलाव के कारण विटामिन बी12 की कमी देखी जा सकती है. विटामिन बी12 हमारे नर्वस सिस्टम और रेड ब्लड सेल्स को बनाने में सहायक है. इसकी कमी के सबसे आम लक्षण है हाथ और पैर में झनझनाहट रहना. विटामिन बी12 की कमी आगे चलकर गंभीर समस्या का रूप भी ले सकती है. इसलिए जरूरी है इसके लक्षणों की पहचान करना और दूर करने की कोशिश करना. तो आइए जानते हैं विटामिन बी12 की कमी होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
हाथ-पैर में झनझनाहट
विटामिन बी12 की कमी का सबसे आम लक्षण और हाथ और पैर में झनझनाहट होना है. इसकी कमी से मांसपेशियां भी कमजोर हो सकती है और उनमें दर्द बना रह सकता है.
अगर आपको भी विटामिन बी12 की कमी है तो अक्सर चिड़चिड़ापन की स्थिति बनी रह सकती है. इसकी कमी होने से लोग अक्सर उदास रहते हैं और यह डिप्रेशन के खतरे को भी बढ़ा सकता है.
थकान
विटामिन बी12 की कमी का एक संकेत बहुत अधिक थकान होना भी है. विटामिन बी12 का लेवल कम होने से आप शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होगी और थकान के कारण काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
त्वचा पर असर
विटामिन बी12 की कमी होने पर इसका असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है. इसकी कमी होने पर त्वचा पीली और रूखी दिखने लगती है. मुंह में छाले होना भी विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकता है.